चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा के मधु बाजार स्थित सनातन धर्मशाला को विवाह, अन्य समारोह, श्राद्ध कर्म आदि के लिए विगत कुछ माह से बुकिंग नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शादी विवाह के लग्न के समय अन्य धर्मशाला की बुकिंग रहने के कारण लोग विकल्प के रूप में दूसरे धर्मशाला और भवन का चयन करते हैं. पर इन सभी से परे सनातन धर्मशाला के देखरेख करने वाले सर्वेसर्वाओं द्वारा बुकिंग कराने वाले लोगों के साथ टालमटोल की नीति अपनाकर परेशान किया जा रहा है.
ऐसे की जाती है ठगी
बुकिंग कराने वाले लोगों को अपने दुकान गद्दी में बुलाकर काफी समय तक बैठा कर उनका समय बर्बाद कराया जाता है. धर्मशाला बुकिंग कराने वालों को कहा जाता है कि आपका मोबाइल नंबर पता लिख लिया गया है कमेटी की बैठक होगी तो निर्णय लिया जाएगा. वगैरह-वगैरह के बहाना बनाकर लोगों को हलकान किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि धर्मशाला कमेटी द्वारा सोसायटी एक्ट के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ना वर्तमान में भाड़ा तय किया जा रहा है. और ना ही लोगों की धर्मशाला की सुविधा दी जा रही है. भुक्तभोगियों द्वारा जिला प्रशासन से शिकायत करने की तैयारी की जा रही है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा