धनबाद(DHANBAD): टाटा स्टील फाउंडेशन, जामाडोबा ने 4 और 5 जनवरी को सिजुआ सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय मंथन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 70 स्थानीय युवाओं सहित अभिभावकों, पीआरआई सदस्य, धनबाद जिले की सात अलग-अलग पंचायतों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लीज होल्ड क्षेत्रों के 13 गांव और टाटा स्टील फाउंडेशन, जमशेदपुर की पब्लिक हेल्थ टीम, रोहित पॉल मिंज, मैनेजर पब्लिक हेल्थ (रिश्ता प्रोजेक्ट) और रुथ केरकेट्टा, मैनेजर, जन स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम ने भाग लिया. 'मंथन यात्रा' के आयोजन का उद्देश्य वार्षिक युवा कार्यक्रम 'ध्वनि 2023' में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले स्थानीय प्रतिभावान युवाओं की पहचान करना था.
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने की भागीदारी
मंथन यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मयंक शेखर, चीफ सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील के साथ संजीव ठाकुर, हेड सिजुआ कोलियरी, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील और पीयूष कुमार, सीनियर मैनेजर एचआरबीपी, सिजुआ ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन राजेश कुमार, यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन, झरिया डिवीजन के मार्ग दर्शन में किया गया था और डॉ. बी पात्रा, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी, एसपीओसी, रिश्ता प्रोजेक्ट और डॉ पीएन सिंह, रजिस्ट्रार द्वारा समन्वयित किया गया था. अन्य अधिकारियों में बिपिन सिंह चौधरी, मैनेजर-कम्युनिटी डेवलपमेंट, सिजुआ ग्रुप, देवज्योति, मैनेजर-इंफ्रास्ट्रक्चर, सिजुआ ग्रुप, गोरा चंद महतो, जोनल कोऑर्डिनेटर (रिश्ता प्रोजेक्ट), लक्ष्मी कुमारी, उज्ज्वल कुमार बाउरी, गीता देवी और दीपक कुमार रवानी ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग दिया.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद