देवघर (DEOGHAR) : कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है जब सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकार काफी प्रसन्न हैं. इसकी वजह मूर्ति की अच्छी बिक्री है. बाजार में 11 सौ से लेकर 20000 तक की प्रतिमा की बिक्री होने से मूर्तिकार भी काफी प्रसन्न हैं.
छात्र-छात्राओं में उत्साह
दरअसल, गुरूवार को विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की पूजा है. देवघर में छात्र संगठन, पूजा समिति, विद्यालय, कॉलेज के छात्र छात्राएं बड़े धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाने की तैयारी में लगे हैं. जिले भर में बड़ी संख्या में पूजनकर्ता जगह-जगह मां सरस्वती की प्रतिमा की खरीदारी कर रहे हैं. कल गणतंत्र दिवस होने के कारण देश भक्ति, शुद्ध भारतीय परिधान और परिवेश सहित बिल्कुल सादा मां की प्रतिमा ज्यादा पसंद की जा रही है. मूर्ति कारों ने मां सरस्वती की एक से एक आकर्षक प्रतिमा बनाई है. जिसकी खरीदारी को लेकर चारों तरफ युवाओं से लेकर सभी वर्गों के लोगों में खासा उत्साह है. कुछ ही दिनों बाद झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं होने वाली है, ऐसे में छात्र इस बार विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती बसे विशेष कृपा बनाए रखने की याचना कर रहे हैं.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर