धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के पीडीएस दुकानों की जांच तेज कर दी गई है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने जांच का काम शुरू किया है. शुक्रवार को स्वयं उपायुक्त संदीप सिंह जोरापोखर इलाके में पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पीडीएस दुकानदार सत्यनारायण राम की दुकान का निरीक्षण किया. इसके बाद डिगवाडीह 12 नंबर सुरेश प्रसाद की दुकान में भी गए. पीडीएस दुकान के संचालकों से स्टॉक के बारे में जानकारी ली. उपायुक्त के साथ अन्य लोग भी थे. उपायुक्त ने लाभुकों से जानकारी ली कि उन्हें सही समय पर और सही मात्रा में अनाज मिलता है अथवा नहीं. उनके साथ आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी थे. उपायुक्त ने कहा कि पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है. आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अलावा संबंधित क्षेत्र के बीडीओ और सीओ भी अपने इलाके का निरीक्षण कर रहे हैं.
गड़बड़ी करने वाले नहीं बचेंगे
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में अगर गड़बड़ियां पाई जाएगी, तो गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही है कि उचित मात्रा में और उचित समय पर राशन का वितरण नहीं होता. इन्हीं शिकायतों पर अभियान शुरू किया गया है. वैसे तो पूरे जिले में पीडीएस के चावल सहित अन्य सामान की कालाबाजारी की शिकायतें मिलती रहती है. लेकिन झरिया और जोरापोखर से अधिक शिकायतें है. लोग बताते हैं कि पीडीएस चावल का यहां सबसे अधिक कालाबाजारी किया जाता है. चावल को एक जगह इकट्ठा कर बाहर भेज दिया जाता है. चावल मिल वाले इसके खरीदार होते हैं, कई मुकदमे भी दर्ज हुए हैं, अब देखना है कि जिला प्रशासन के इस अभियान का लाभुकों को क्या फायदा मिलता है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद