देवघर (DEOGHAR) : देशभर में सहारा इंडिया के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा हुआ है. इसी कड़ी में बाबा नगरी देवघर में भी शुक्रवार लोगों का गुस्सा फूटा. सैकड़ों अभिकर्ता औऱ निवेशक गोलबंद होकर स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया हैं. सहारा इंडिया के अभिकर्ता औऱ निवेशक संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए. सहारा इंडिया हाय हाय सहित सहकारिता मंत्रालय पैसा दो के नारों से आसपास का क्षेत्र गूंज गया.
जमा रूपयों के भुगतान की उठी मांग
प्रदर्शन कर रहे लोग और निवेशकों की मांग है कि सहारा इंडिया द्वारा लाखों करोड़ों रुपया जो जमा किए गए हैं. उसका जल्द से जल्द भुगतान किया जाए. सहारा इंडिया द्वारा मेहनत के पैसे जो जमा किए गए हैं. उसका भुगतान नहीं होने से बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है. गंभीर रूप से बीमार पैसों के अभाव में लोग अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. जमा करने वाले लोग परेशान हैं और अभिकर्ताओं से अपने पैसे की मांग कर रहे हैं. अभिकर्ताओं का मानना है कि बार-बार सहारा इंडिया द्वारा समय पर समय दिया जा रहा है, लेकिन जमा पूंजी की वापसी नहीं की जा रही है. अगर जल्द भुगतान नहीं किया जाएगा तो सहारा इंडिया के खिलाफ और भी उग्र आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा. अभिकर्ताओं द्वारा झारखंड सरकार से और केंद्र सरकार से हस्तक्षेप कर जमा पूंजी वापस करने की आग्रह किया गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर