देवघर(DEOGHAR): देवघर के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के कौशल विकास और शारीरिक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए खेल आवश्यक है. इसी उद्देश्य को लेकर जिला खेल प्राधिकरण और ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा पहला देवघर जिला स्कूल ओलंपिक गेम का आयोजन किया जा रहा है. आज से 7 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देवघर के सरकारी और निजी विद्यालय मिलाकर 40 स्कूलों से लगभग 1630 बालक और बालिका विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. स्थानीय कुमैठा स्टेडियम में इस प्रतियोगिता का रंगारंग कार्यक्रम से शुभारंभ किया गया. देवघर स्कूल ओलंपिक गेम्स का उद्घाटन समारोह के मौके पर झारखंड के लॉन बॉल खेल के तीन खिलाड़ी द्वारा उत्साहवर्धन किया गया. यह खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम में इंडियन टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिनमें से लवली चौबे द्वारा गोल्ड मेडल और दिनेश महतो और चंदन सिंह द्वारा सिल्वर मेडल जीता गया था.
10 खेलों में भाग ले रहे हैं 1630 खिलाड़ी
प्रतियोगिता में 6 से 8 और 9 से 10 कक्षाओं के दो वर्ग में विभाजन किया गया था. जिसके तहत कुल 10 खेलों में 1630 खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जा रहा है. जिला खेल प्राधिकरण और ओलंपिक संघ के अधिकारियों की मौजूदगी में कुल 10 खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, रस्सा कशी, टेनिस बॉल क्रिकेट, ताइक्वांडो, हैंडबॉल और योगा और चेस खेल में प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा अपना जौहर दिखाया जाएगा.
देवघर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और ओलंपिक गेम्स के सेक्रेटरी आशीष झा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की उदासीन रवैया को देखते हुए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन से निवेदन किया जाएगा कि अपने-अपने स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स टीचर की बहाली करें और खेल के प्रति विद्यार्थियों को आकर्षित करें. उदघाटन समारोह के मौके पर मार्च पास्ट भी निकाला गया जहां सभी स्कूलों के बच्चों ने अपने-अपने स्कूल के बैनर तले मार्च पास्ट किया. इस मौके पर डीएसए सहित ओलंपिक संघ के अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मौजूद रहे. उम्मीद की जा रही है कि इस प्रतियोगिता के बाद से देवघर में संचालित तमाम निजी और सरकारी स्कूल में खेल का स्तर बढ़ेगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर