देवघर (DEOGHAR) : सर्दी का मौसम शुरू होते ही देवघर और इसके आसपास के क्षेत्र के छोटे बड़े तालाबों में प्रवासी पक्षियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है.प्राकृतिक सौंदर्य यहां की जलवायु आवोहवा से आकर्षित होकर प्रत्येक वर्ष मध्य एशिया और साइबेरिया से हजारों मील की दूरी तय कर रंग बिरंगी प्रवासी पक्षी यहां के लाल तालाबों को अपना आशियाना बनाने लगते हैं.इन प्रवासी पक्षियों के संवर्द्धन और संरक्षण के लिए देवघर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.प्रशासन द्वारा ऐसे ताल तालाबों को इको टूरिज्म के रूप में वविकसित किया जाएगा.पर्यावरण संरक्षण और पक्षी संरक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल शुरू की है.स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा आज पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र- छात्राओं ने भाग लिया.
पक्षी दर्शन,शोध फोटोग्राफी करने वाले लोगों को दिया जाएगा बढ़ावा
देवघर में बड़ी संख्या में आने वाले प्रवासी पक्षियों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए जिला प्रशासन ताल तालाबों को पर्यावरण के अनुकूल विकसित करने की योजना बनाई है.वैसे पर्यटक जो पक्षी दर्शन, फोटोग्राफी,स्टडी,रिसर्च करने वाले होंगे उनको इससे बढ़ावा मिलेगा.इको टूरिज्म के तहत पर्यावरण संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत विकसित किया जाएगा. खासकर देवघर प्रखंड के नौखिल तालाब को इको टूरिज्म के रूप में विकसित किया जाएगा.इसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा आज पर्यावरण संरक्षण और पक्षी संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग और फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी.बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया और अपना कला का प्रदर्शन किया. बेहतर फोटोग्राफी और पेंटिंग बनाने वाले को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया. भाग ले रही बच्चियों ने संकल्प लिया कि जिंदगी में पर्यावरण संरक्षण के लिए जो भी कदम उठाना होगा वह उठाएंगे और दूसरे को भी प्रेरित करेंगे.
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इको टूरिज्म का लुफ्त उठा सकेंगे लोग
जिला उपयुक्त विशाल सागर ने बताया कि नौखिल तालाब को विकसित किया जाएगा. ताकि बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले लोग प्राकृतिक सौंदर्य का भी लुत्फ उठा सकते हैं. जो इको फ्रेंडली होंगे उनके लिए क्षेत्र में पक्षी दर्शन रिसर्च, स्टडी, फोटोग्राफी को बढ़ावा दिया जाएगा. इसी को लेकर इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी आयोजित होती रहेगी. बच्चों से लेकर स्थानीय लोग भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो सके.वही कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्थानीय विधायक नारायण दास ने बच्चों को भी जागरूक किया और पर्यावरण के सहेजने के प्रति ईमानदारी से अपनों के साथ-साथ दूसरे को भी प्रेरित करने का आग्रह किया. विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में देवघर टूरिस्ट हब के रूप में जाना जाएगा.इस मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने भी बच्चों के अंदर पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्साह देखते हुए कहा बच्चे देश के भविष्य हैं और अभी से ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति इनका लगाओ देखकर लग रहा है की जिला प्रशासन द्वारा सही लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस मौके पर जिला के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कोई जिला प्रशासन के इस पहल की सराहना कर रहे हैं.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा