गिरिडीह (GIRIDIH) : भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन के सफलतापूर्वक संपन्न होने के उपरांत, देश में मौजूदा समय संविधान और लोकतंत्र पर उत्पन्न खतरे के प्रति जनता को जागरूक करने और ज्वलंत जन सवालों पर आंदोलन तेज करने की कवायद के तहत पंचायतों में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी आज पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने गांडेय प्रखंड के झरघट्टा और ढोढ़िया गांवों में संबंधित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की तैयारी को लेकर जन संपर्क चलाने के दौरान स्थानीय लोगों से कही. उन्होंने बताया कि, गांडेय प्रखंड के सभी पंचायतों में ज्वलंत जन मुद्दों को लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी, जिसकी शुरुआत आगामी 2 मार्च को झरघट्टा से की जाएगी.
आंदोलनों में भी भाग लेने की अपील
यादव ने कहा कि देश में फासीवादी ताकतों ने संविधान, लोकतंत्र और जनता के अधिकारों पर खतरा उत्पन्न कर दिया है. कॉरपोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. आम जनता की अवहेलना की जा रही है. अमीरों का कर्जा माफ किया जाता है लेकिन गरीबों का बिजली बिल माफ नहीं होता. जनता को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर कर्ज लेकर खर्च करने की मजबूरी बन गई है, जबकि यह जवाबदेही सरकार की होनी चाहिए. उन्होंने लोगों से 2 मार्च को झरघट्टा की जनसुनवाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और जन मुद्दों पर पार्टी की अगुवाई में होने वाले आंदोलनों में भी भाग लेने की अपील की.
लोग रहे मौजूद
आज के जनसंपर्क की अगुवाई महताब अली मिर्जा और जीवन हेंब्रम ने की जबकि मुख्य रूप से सीताराम गोस्वामी, फोगा हांसदा, राजेश तुरी, अंग्रेज तुरी, किशोर ठाकुर, उमेश तुरी, मनभर गोस्वामी, समसुल अंसारी, अख्तर अंसारी, मेहंदी हसन, दुखन मियां, अली बक्श मियां, जहीर मियां, जब्बार मियां, सूरज गोस्वामी, छोटेलाल सोरेन, राजेश पुजहर, हीरो तुरी, काली मरांडी, महाकाल बेसरा, इतवारी टुडू, गणेश महथा, लखन तुरी, समसुल मियां, रज्जाक मियां, मुस्तफा अंसारी, उस्मान अंसारी, चीकू अंसारी, जमाल अंसारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट : दिनेश कुमार, गिरिडीह