जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के लोगों एक बड़ी सौगात मिली है. देश में पहली बार कोविड वारियर्स पार्क का निर्माण किया गया है. टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर शहर में कैनन स्टेडियम के पास कोविड पार्क का निर्माण किया गया है. कोरोना काल में ऐसी कई लोग थे जिन्होंने दिन रात एक कर बाकियों की मदद की और इस बीच कइयों ने अपनी जान भी गवाई. ऐसे में उन लोगों को सम्मान देते हुए वारियर्स पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान जिन पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मी, पत्रकार ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए लोगों को इस वायरस से बचाने का काम किया था, उनकी याद में पार्क बनाया गया है. इसे बनाने का उद्येश्य ये है कि वारियर्स को सम्मान के साथ-साथ एक पहचान भी मिले .जिससे आने वाली पीढ़ी इस पार्क को देख उन्हें याद कर सके. इस पार्क में कोविड के दौरान किस तरह पूरे देश की तस्वीर रही उसे यहां दर्शाया गया है.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर