चाईबासा(CHAIBASA): चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत पड़ने वाले चक्रधरपुर, चाईबासा डॉगवापोसी रेल मार्ग के अधिनस्थ पादापहाड़ से नोवामुण्डी की ओर जाने वाले मार्ग को रेलवे द्वारा गड्डा खोद कर बंद कर दिए जाने से हजारों ग्रामीणों का आवागमन बंद कर दिया गया है. जिस मामले को लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से शिकायत की है. इसी शिकायत के आलोक में शुक्रवार को पदापहाड़ से नोवामुन्डी रास्ता के लिए ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ पदापहाड़ गांव मे बैठक की. ग्रामीणों ने रेलवे द्वारा पदापहाड़ से नोवामुन्डी रास्ता में रेलवे लाइन के सामने गड्ढा खोदकर रास्ता को अवरूद्ध करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से शिकायत की. रास्ता अवरूद्ध होने के कारण तीन चार गांव के लोगों के लिए दैनिक कार्य के लिए आवागमन में काफी दिक्कत हो गई है.
16 जनवरी को जीएम का किया जाएगा घेराव
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने ग्रामीणों की समस्यायों को सुना और कहा कि ग्रामीणों की समस्यायों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. रेलवे को ग्रामीणों की रास्ता की समस्या पर सकारात्मक विचार करना होगा, अन्यथा पार्टी को मजबूरन ग्रामीणों के हित में आन्दोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा. 16 जनवरी को जीएम का डांगुवापोसी आगमन पर जीऐम का घेराव किया जाएगा. अगर इसके बाद भी समस्याओं का निदान नहीं हुआ तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बैठक में साथ में नोवामुन्डी प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान, पदापहाड़ मुन्डा शम्भुचरण, विरसिंह बालमुचु, बुधराम बालमुचू, लक्ष्मण बालमुचू, भूपेश बालमुचू, राजेन्द्र बालमुचू, मदन बालमुचू, सुशीला बालमुचू, एलिश बालमुचू, संजय घोष, राना बोस, दानिश, मामूर, लालमोहन दास, नितेश गिरी, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा