चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा जिला दंडाधिकारी सह-उपायुक्त के निदेशानुसार बाल संरक्षण कार्यालय मनोहरपुर तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय मनोहरपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रखंड मनोहरपुर के छोटानागरा पंचायत के जोजोगुटु गाँव में दूषित पानी तथा झाड़फूंक गुनी ओझा के चुंगुल की समस्याओं से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया.
लोगों को किया गया जागरूक
प्रोटेक्शन ऑफिसर डाँ कृष्णा कुमार तिवारी ने बताया कि, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के आदेश में प्रदूषित जल की समस्या से निजात पाने हेतु ग्रामीणों को विभिन्न तकनीकी ज्ञान से शुद्ध जल पीने योग्य बनाने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई है. उन्होंने चुआं जमा जल पीने के कई नुकसान के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की अशुद्धि जल पीने से शरीर में कमजोरी, ऐंठन, पेचिश, हैजा, डायरिया,टाइफाइड, त्वचा रोग, ट्रेकोमा आदि होने का खतरा रहता है. ऐसी स्थिति को संभालने के लिए झाड़फूंक गुनी ओझा पास न जाकर टॉल फ्री नम्बर 108 पर कॉल कर हॉस्पिटल तुरन्त ले जाया जाय. इसके अलावा उन्होंने युवाओं को ध्रूमपान के दुष्प्रभाव के बारे में सलाह दी तथा उन्हें स्वयं जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया.
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता सोय ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को सांप या अन्य जहरीले जीव काट ले तो उन्हें झाड़फूंक कराने के बजाय जल्दी से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये सबसे पहले नजदीकी हॉस्पिटल तुरन्त मरीज को बिना लेट किये ले जाये. उन्होंने डायन प्रथा से संबंधित कानूनों के बारे प्रकाश डाला. उन्होंने समाज में परस्पर सहयोग करने की बात कही ताकि किसी परेशानी यदि हो तो मिलकर उनका समाधान किया जा सके. वही रोहित कुमार गुप्ता ने महिलाओं की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु वन स्टॉप सेंटर हेतु टॉल फ्री में निःशुल्क सहायता 181 में कॉल करने के लिये लोगों को प्रेरित किया. इस जागरूकता अभियान के दौरान बाईहातु, सेडुवा,जोजोगुटु एवं अन्य गाँव के लोगों ने शिरकत की. उक्त बैठक में छोटानागरा पंचायत के मुंडा कानुराम देवगम, सामाजिक कार्यकर्ता मनीष चम्पिया, वन स्टॉप सेंटर,चाईबासा के रोहित कुमार गुप्ता, बाल संरक्षण कार्यालय से जगरनाथ पोद्दार, बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षक दानेज, क्लर्क मार्टीन मुर्मू एवं मदन सहित सैकड़ों संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा