चाईबासा (CHAIBASA): कमारहातु खदान के जलाशय में बुधवार से केज सिस्टम से मछली पालन एवं नौका विहार की शुरुआत हो गई. इसका विधिवत उद्घाटन चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा और जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद विधायक और उपायुक्त ने नौका विहार का आनंद लिया और केज सिस्टम में मछली का जीरा छोड़ा.
मौके पर विधायक ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधिगण ग्रामीण जनता के स्वरोजगार सृजन के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इसे बरकरार रखने के लिए मिलजुलकर उचित तरीके से काम करने की चुनौती में खरा उतरने की आवश्यकता है. मौके पर उन्होंने कमारहातु के लोग हर क्षेत्र में विकास करने के लिए लालायित है. इसी कड़ी में गाँव में शिक्षा का माहौल तैयार करने के लिए बहुत लाइब्रेरी भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि मछली पालन एवं नौका विहार के जरिए आय अर्जित कर परिवार का पालन पोषण करें और कुछ राशि अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए बचत करें. उन्होंने कहा कि मछली पालन के लिए मेहनत करने वाले लोगों समिति में जोड़िए. उपायुक्त ने कहा कि मछलियों के लिए चारे के लिए फीडिंग मशीन भी दिया जाएगा. साथ ही, खदान परिसर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी जयंत रंजन ने मछली के रख-रखाव की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी पारुल सिंह, मतकमहातु मुखिया जुलियाना देवगम उपस्थित थे.
रिपोर्ट. संतोष वर्मा