रामगढ़(RAMGADH) : सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी न्यू कॉलोनी का मुख्य नाला के सलैप टूटने के कारण नाला पूरी तरह जाम हो गया. जिसके कारण नाले का पानी सड़क पर निरंतर रहता है. कॉलोनी में रहने वाले कर्मचारियों ने कई बार इसकी सूचना परियोजना पदाधिकारी को दी है.परंतु प्रबंधन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिसके वजह से आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. गौरतलब है कि यह सलैप ठेकेदार द्वारा कार्य के दौरान ही टूट गया था. जिसके बाद कॉलोनी वासियों के विरोध के बाद ठेकेदार द्वारा पुण: दूसरा सलैप लगाने की बात कही गई थी. पर बरसों बीत जाने के बाद भी ठेकेदार और प्रबंधन की लापरवाही की वजह से आज भी हालात ज्यों के त्यों हैं.
रिपोर्ट: जयंत कुमार
4+