चाईबासा (CHAIBASA) : सदर प्रखंड अंतर्गत घाघरी फुटबॉल मैदान में विगत दिनों सड़क हादसे के पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की संयुक्त बैठक सोमवार को हुई. इस बैठक में ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक दीपक बिरुवा भी मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दुखद परिस्थिति में हतोहत परिवार को विधायक का साथ मिला. वहीं ग्रामीणों ने भी एकजुटता और आपसी सौहार्द, भाईचारा देखने को मिला. पीड़ित परिवार और घायलों के लिए सभी ग्रामीण आपस में स्वेच्छा से चंदा कर पैसा जमा कर रहे हैं. बैठक में स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों की जानकारी दी. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि वर्तमान में इलाजरत घायलों की सूची मांगी. जिसमें एमजीएम जमशेदपुर में सात ग्रामीण, सदर चाईबासा में 18 ग्रामीण, रिम्स रांची 3 और लाइफ हास्पिटल में 1 घायल ग्रामीण इलाजरत है. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा घायल ग्रामीण, जहां भी इलाजरत है, उनके समुचित इलाज व्यवस्था की जाएगी. इसकी मोनेटेरिंग वे खुद करेंगे.
पीड़ित परिवार को मिलेगा कल्याण विभाग का लाभ
विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों से कहा कि मृतकों के परिजनों को सरकारी योजना के तहत ई-श्रम, कल्याण विभाग का लाभ दिलाया जाएगा. इसके आवश्यक कागजात तैयार रखने को कहा. ग्रामीणों ने बताया कि पिक अप वेन में ऊपर नीचे ग्रामीणों को लादकर ढलाई कराने ले जाया जा रहा था. हादसा गाड़ी वाले की गलती से हुआ है. मृतक परिवार की तरफ से इंश्योरेंस क्लेम कोर्ट के माध्यम से कराया जाएगा और संबंधित जो भी ठेकेदार था, उसके खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा. बैठक में सड़क हादसे में मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई.
बैठक में शामिल रहे लोग
बैठक में मुखिया सुनीता पूर्ति, घाघरी मुंडा महेश्वर बानरा, गालुबासा मुंडा रवीन्द्र बानरा, सामू बानरा, धनुर्धर गोप, कृष्णा बानरा, सोमाय बानरा, सतीश बानरा समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी भी मौजूद थे.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा