चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर नगर परिषद द्वारा सर्वजन पेंशन योजना का हर सुयोग्य लाभुकों को लाभ दिलाने के उद्देश्यों के साथ सोमवार को बिहारी क्लब चाईबासा परिसर में विशेष कैंप लगाया गया. जिसमें वार्ड 08,09,10,11,12 और 05 के लोगों ने सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन जमा किया.
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना का अधिक से अधिक सुयोग्य लाभुकों को जोड़ते हुए लाभान्वित कराना है. विधायक बिरुवा ने कहा कि जो लाभुक शिविर में नहीं आ सकें, वे लोग नगर परिषद कार्यालय जाकर सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन दे सकते है. इसके लिए नप पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है. पार्षद भी इस योजना से छूटे लोगों को लाभ दिलाने में मदद जरूर करें.
मौके पर मौजूद रहे कार्यकारी
इस मौके पर मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, पार्षद जेबा फरहत, पार्षद रबिया खातून, पार्षद निर्मला लकड़ा, पार्षद हृदय शंकर बिरुवा, झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, नप कर्मी मुन्ना आलम, चांदनी कुमारी, गणेश चंद्र सिंकू, सीआरपी पिंकी देवी, प्रखंड कार्यालय से आशीष बरजो, बसंत महतो आदि कैंप में शामिल थे.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा, चाईबासा