पलामू(PALAMU): जिले में बेटियों की घटती संख्या पर जिला प्रशासन चिंतित है. इसे लेकर विभिन्न प्रकार से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लगातार जिला प्रशासन लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक कर रहा है. जिले में एक हजार पुरुष पर 932 महिलाएं है, जो काफी चिंता का विषय है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में हैदरनगर प्रखंड क्षेत्र में DDC रवि आनंद के नेतृत्व में कैन्डल मार्च निकाल कर जागरूक किया गया. इस अभियान में आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य कर्मी के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए.
हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ बेटियों की भ्रूण हत्या के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व डीडीसी रवि आनंद, बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर, सीओ राजीव नीरज, विधायक प्रतिनिधि सज्जू खान ने किया. जुलूस के दौरान पूरे गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे लगाए गए. इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि भ्रूण हत्या कानूनी अपराध है. उन्होंने कहा कि जांच करने वाले व कराने वाले दोनो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है.
उन्होंने कहा कि आज बेटियां लड़को से किसी क्षेत्र में कम नहीं हैं. उन्होंने आम लोगों को बताया कि सरकार बेटियो के जन्म पर कई योजनाओं का लाभ भी देती है. उसके जन्म से पढ़ाई लिखाई और शादी तक में मदद का प्रावधान है. उन्होंने समाज के अग्रणी लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने की सलाह दी और उनसे आग्रह किया. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के बीपीएम विभूति कुमार के अलावा कई ग्रामीण व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.