बोकारो(BOKARO): बोकारो जिला के बेरोजगार युवा आखिर कब तक पलायन का दंश झेलते रहेंगे. बेरोजगारी के चलते यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. लेकिन कभी-कभी उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. जहां बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तेतरिया टांड निवासी शंकर तुरी (25 वर्षीय) काम की तलाश में एक वर्ष पूर्व हैदराबाद के अफजलगंज गया था. वहां वह सदाचन्द जेपी नाम के संवेदक के अधीन जेसीबी मशीन में उपचालक के तौर पर कुछ दिनों तक कार्य किया. लगभग आठ-नौ महीने के पश्चात वह जेसीबी मशीन का ऑपरेटर हो गया, और वहीं ऑपरेटर के रूप में कार्य करने लगा. बताया जाता है कि कार्य करने के पश्चात वह अपने एक साथी के साथ वहीं बगल में बने आवास में आकर खाना बनाने लगा. खाना बनाने के दौरान ही गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमे वे दोनों बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए. जिसके बाद दोनों घायलों को वहीं आयुष्मान नामक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि इस घटना में शंकर तुरी 50% तक जल गए हैं, वहीं उसका साथी झारखंड के बरही निवासी गुलाब तुरी भी इस घटना में घायल हो गए हैं.
घायल शंकर तुरी के परिजनों ने मोबाइल पर संवेदक से बात कर झारखंड भिजवाने का निवेदन किया है.परिजनों के अनुसार शंकर तुरी के झारखंड आने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए बीजीएच अस्पताल में भर्ती करवाया जायेगा. परिजनों ने बताया कि घायल शंकर तुरी के सड़क मार्ग से एम्बुलेंस के द्वारा कल तक आने की संभावना है.
रिपोर्ट. संजय कुमार