बोकारो (BOKARO) : जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर खेलाचंडी मैदान पर रविवार की सुबह धर्म के नाम पर सैकड़ो महिलाएं जमा हो गई. महिलाएं वहां अपने परिवार की सलामती के लिए प्रभु यीशु के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए प्राथना सभा करना चाह रही थी. महिलाओं का कहना है कि ऐसा करने से उनका परिवार सुखी रहेगा. महिलाओं की इस जुटान को देखते हुए ग्रामीणों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए विरोध करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही गोमिया थानाप्रभारी राजेश रंजन सदल-बल पहुंचकर मामले को सलटाया.
क्या है मामला
दरअसल, गांव के एक व्यक्ति के यहां 3 मौतें हो चुकी थी, लेकिन उसकी प्रार्थना के बाद उसके घर में आज तक किसी की मौत नहीं हुई. यह कहकर वह व्यक्ति गांव की तमाम महिलाओं को भगवान की पूजा करना छोड़कर ईसा मसीह की प्रार्थना करने के लिए बरगला रहा है. उसका कहना है कि ऐसा करने से सभी महिलाओं का घर जीवन सुखद रहेगा और उसके घर परिवार में कोई संकट नहीं आएगा. वहीं ग्रामीणों की मानें तो यह साफ तौर पर महिलाओं में अंधविश्वास फैलाने का मामला है.
ग्रामीणों ने गोमिया थाना में दिया आवेदन
इस संबंध में ग्रामीणों ने संयुक्त रूप गोमिया थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि गांव के एक व्यक्ति के यहां पिछले कई माह से चंगाई सभा के माध्यम से मतांतरण जैसे गतिविधियां चलाई जा रही थी. इस गतिविधियों में विष्णुगढ़,हजारीबाग, तुलबुल,होसिर,साड़म, गोमिया, कथारा,बांध आदि क्षेत्रों के महिलाओं की भीड़ जुटाई जा रही थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस तरह की गतिविधियों को रोकने की मांग की थी. वहीं मामले को लेकर प्राथना सभा मे उपस्थित महिलाओं ने कहा कि यहां आकर प्रार्थना करने से पुराने से पुराने बीमारियां दूर हो जाती है. यहां सभी कष्टों का निवारण हो जाता है. इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि होसिर में महिलाओं की भीड़ जुटने की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए वहां से महिलाओं को हटा दिया गया है. जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/ बोकारो