बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के गोमिया थानाक्षेत्र अंतर्गत होसिर की रहने वाली तारा देवी, शांति देवी आदि लाचार वृद्ध महिलाओं को इन दिनों बैंक से पैसे की जगह मायूसी ही मिल रही है. बैंक के द्वारा इन महिलाओं को बैंक खाता बंद होने का हवाला दिया जा रहा है.
आर्थिक तंगी से गुजर रही वृद्धा
इस संबंध में 70 वर्षीय वृद्धा तारा देवी ने बताया कि वे हृदय रोग से ग्रसित है. पति की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है. पुत्र दिहाड़ी मजदूर है. सरकार की तरफ से मिलने वाली पेंशन की राशि से वह अपना किसी तरह दवा की व्यवस्था करती है. इधर कई महीनों से पेंशन की जगह बैंक में उसे मायूसी ही मिल रही है. बैंक से जानकारी मिलती है कि उनका खाता बंद हो गया है. खाता चालू कराने के लिए उन्होंने कई बार बैंक में आवेदन दिया भी, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिलता आया है. उन्होंने बताया कि पैसे के अभाव में खाने के लाले पड़ गए है. वह दवा भी नहीं खरीद पा रही है.
खाता ही हो गया बंद
वहीं शांति देवी ने बताया कि उनका भी खाता बैंक में बंद हो गया है. बैंक में उनसे कई बार केवाईसी फार्म भी भरवाया गया, फिर भी खाता चालू नही हो सका. बैंक जाने पर उन्हें बैंक कर्मी की तरफ से फटकार मिलती है. ऐसे में वह कहां जाए. उन्होंने बताया कि पेंशन ही उनके जीने का एकमात्र सहारा है. इधर-उधर से मांग कर और सरकार के तरफ से पांच किलो अनाज से वह किसी तरह अपना पेट भरती है. वहीं इस संबंध में संबंधित बैंक के शाखा प्रबंधक ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कहा है कि जल्द ही इन महिलाओं का खाता चालू हो जायेगा.
रिपोर्ट : संजय कुमार, गोमिया/बोकारो