बोकारो (BOKARO): झारखंड के सभी जिलों में लगातार तापमान में उछाल देखी जा रही है. सभी जिलों में लोगों का बढ़ती गर्मी से हाल बेहाल हो गया है. बात अगर बोकारो की करे तो बोकारो में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. यहां का पारा 42 डिग्री पहुंच गया है. पारा बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है.तेज धूप औऱ उमस भरी गर्मी के साथ साथ लू के कारण बच्चों को कई तरह की परेशानियां हो रही है. इस कारण कई बच्चे बीमार भी पड़ रहे है.
वहीं बात स्कूलों की करे तो स्कूल की टाइमिंग के कारण बच्चों को छुट्टी से घर लौटते समय भीषण गर्मी का शिकार होना पड़ रहा है. गर्मी से सबसे अधिक हलकान सरकारी स्कूलों के बच्चे हो रहे हैं. खासकर छोटी कक्षाओं के बच्चों को तो अभिभावक खुद स्कूल छोड़ने व लाने जा रहे हैं. वहीं निजी स्कूलों में बस सुविधा होने के कारण बच्चों का धूप से बचाव तो हो जाता है, लेकिन दोपहर के समय गर्म हवा की चपेट में वे भी आ रहे हैं.
अभिभावक स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव की कर रहे मांग
जिले के सभी सरकारी स्कूलों का समय सारिणी सुबह सात बजे से दोपहर के एक बजे तक का है. सुबह के समय बच्चे तो स्कूलों में आ जाते हैं. परन्तु दोपहर के समय छुट्टी होने पर बच्चों को अपने घर वापस लौटने में काफी परेशानी हो रही है. बच्चे स्कूल से लौटते वक्त भीषण गर्मी से अपने आप को बचाने के लिए छाता,गमछा, तौलिया आदि का इश्तेमाल कर रहे हैं. इसके बावजूद भी बच्चे गर्मी से काफी हलकान हो रहे हैं. इस संबंध में होसिर के पूर्व मुखिया घनश्याम राम सहित कई अभिभावकों ने स्कूलों के समय सारिणी में बदलाव की मांग की है.
रिपोर्ट. संजय कुमार