गुमला(GUMLA): कांग्रेस के राज्य सभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से करोड़ो रूपये नगदी मिलने के बाद बीजेपी इसे एक बहुत बड़ा मुद्दा बनाकर उसे घेरने में लगी है. इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओ ने गुमला में एक दिवसीय धरना दिया. जिसमे बीजेपी नेताओ ने सीधा आरोप लगाया कि यह पैसा जनता से लूटी गई है.
यह पैसा केवल धीरज साहू का ही नहीं है, कांग्रेस पार्टी का है- कमलेश उरांव
वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि यह पैसा केवल धीरज साहू का ही नहीं है, कांग्रेस पार्टी का है, जो नोट के बल पर चुनाव जीतने के लिए रखा गया था. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव ने कहा कि यह पैसा छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के लिये उपयोग के लिए रख था.
इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए-बीजेपी
बीजेपी ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी कांग्रेस की टीम लूट में लगी हुई है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जाना चाहिए,जिसमे कांग्रेस के और कई दिग्गज नेताओं और मंत्रियों का नाम सामने आयेगा.
रिपोर्ट. सुशिल सिंह