रांची (RANCHI) : कोटशिला क्षेत्र में हाल ही में हुए कुड़मी एसटी आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे. आंदोलन के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. इन्हीं पीड़ितों और उनके परिवारों से मिलने सुदेश महतो एवं आजसू पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जा रहा था. लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रतिनिधिमंडल को प्रवेश की अनुमति नहीं दी.
आजसू पार्टी प्रमुख सुदेश महतो ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि, “लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता से मिलने और उनके दुख-दर्द साझा करने से रोकना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है.” वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे जनसंपर्क और विपक्षी आवाज को रोकने का प्रयास बताया.
उल्लेखनीय है कि झारखंड और बंगाल सीमा से सटे इलाकों में लंबे समय से कुड़मी समाज की एसटी सूची में शामिल किए जाने की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है. इस दौरान कई बार प्रदर्शन उग्र हुए और लोगों को चोटें भी आईं. अब जबकि विपक्षी दल स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं, उन्हें रोकने से राजनीतिक सरगर्मी और बढ़ गई है.
रिपोर्ट : संतोष वर्मा
