जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर तिहाड़ जेल से न्यायालय में कड़ी सुरक्षा के बीच अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को आज यानी शुक्रवार के दिन न्यायालय में पेश किया गया. जिसकी वजह से कोर्ट परिसर की सुरक्षा दोगुनी कर दी गई थी. कोर्ट परिसर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी.
अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी की कोर्ट में पेशी
वहीं अब्दुल रहमान उर्फ कटकी के वकील दिलीप महतो ने बताया कि जमशेदपुर में सीधे उनके ऊपर कोई केस दर्ज नहीं है, लेकिन दिल्ली में इनके ऊपर विभिन्न आईपीसी धारा के अंतर्गत केस चल रहे थे, जिसमें उन्हें दो मामलों में सजा हुई है, और बाकी में वो बरी हुए हैं. यहां एडीजे वन के न्यायाधीश संजय उपाध्याय के कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अब्दुल रहमान उर्फ कटकी पैनिक नहीं हो, इसलिए उसे बार-बार कोर्ट नहीं लाया जाएगा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही उसकी सुनवाई और गवाही होगी,ताकि बार बार सुरक्षा का इंतजाम नहीं करना पड़े.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा