रांची (RANCHI): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने 75 वर्ष पुरे होने पर झारखंड प्रदेश में जिला सम्मेलन कर हजारों छात्र युवाओं से प्रत्यक्ष संवाद कर आंदोलन को तेज करेगी. झारखंड में जिला सम्मेलन के माध्यम से हजारों छात्रों एवं युवाओं से प्रत्यक्ष संवाद कर अभाविप राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करेगी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी 75वां वर्षगांठ मना रहा है. इस 75 वर्ष की पूर्ति के अवसर पर अभाविप देश के संपूर्ण जिलों में जिला सम्मेलन करने का आह्वान किया है. झारखंड के सभी जिलों में 18 जनवरी से प्रारंभ होकर फरवरी प्रथम सप्ताह 2023 तक बड़े पैमाने पर जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन में झारखंड के सभी प्रखंडो, अधिकांश कॉलेजों एवं +2 विद्यालयों से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.
विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप में कार्यरत
प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन के रूप में कार्यरत है. विगत 75 वर्षों की अपनी स्वर्णिम यात्रा में अभाविप ने देश के लाखों छात्र युवाओं को संगठित एवं संस्कारित करते हुए समाज के अन्य क्षेत्रों में कार्य करने वाला नेतृत्व प्रदान किया जा रहा है. प्रदेश मंत्री ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता सहज, सुलभ एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा का भारतीयकरण भ्रष्टाचार एवं अराजकता मुक्त शिक्षा, व्यवसाय एवं निजीकरण मुक्त शिक्षा, विद्यार्थी परिषद ने निर्णायक निर्वहन किया है. अभाविप वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, श्रमानुभव शिविर, निः शुल्क शिक्षा शिविर, व्यक्तित्व विकास जैसे शिविरों का आयोजन से छात्र युवाओं को जोड़ने का कार्य किया है.
विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की एक पाठशाला है
झारखंड में अनुसूचित जनजाति छात्रों की छात्रावास छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर आंदोलन का नेतृत्व किया है. विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की एक पाठशाला है. भारत में राष्ट्रहित को ध्यान रखते हुए सदैव रचनात्मक दिशा प्रदान किया है.
2000 की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित
रांची जिला संयोजक प्रेम प्रतीक ने कहा कि रांची में जिला सम्मेलन का आयोजन आगामी 20 जनवरी को दीक्षांत मंडप के सभागार में होगा. जिसमें पूरे रांची जिला से 2000 की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहेंगे, रांची जिला में वर्तमान शैक्षणिक मुद्दे ,सामाजिक एवं महिला सुरक्षा के ऊपर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे.
मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला सम्मेलन जिसे छात्र हुंकार के नाम से किया जा रहा है
रांची महानगर मंत्री रोहित शेखर ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए वर्तमान में मौजूद मूलभूत समस्याओं को लेकर जिला सम्मेलन जिसे छात्र हुंकार के नाम से किया जा रहा है. यह विद्यार्थियों के विकास के लिए एक नई दिशा देने का कार्य करेगी.
मौके पर ये रहे मौजुद
अभाविप राष्ट्रीय खेल संयोजक पल्लवी गाड़ी, प्रदेश मंत्री सोमनाथ भगत, झारखंड प्रदेश के मिडिया प्रभारी, सुचना एवं जनसंपर्क प्रमुख दुर्गेश यादव, रांची जिला संयोजक प्रेम प्रतीक, रांची महानगर मंत्री रोहित शेखर उपस्थित रहे.