देवघर (DEOGHAR) : भारतीय सेना में जाट, राजपूताना, गोरखा, सिख रेजीमेंट की तरह अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठने लगी है. यह मांग अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा द्वारा की जा रही है. दरअसल, महासभा अपने स्थापना का सौ वर्ष आगामी साल 2024 में मनाने वाली है. शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए देशभर में शताब्दी समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में रविवार को बाबा नगरी देवघर से इसकी शुरुआत की गई है. स्थानीय अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और उन्हें नमन कर शताब्दी समारोह की शुरुआत की गई.
देशभर में आंदोलन की चेतावनी
इस मौके पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित देशभर के महासभा के पदाधिकारी और प्रांतीय यादव महासभा झारखंड प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद रहे. शताब्दी समारोह को भव्य और अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर यादव समाज द्वारा एकजुटता दिखाते हुए विशाल रैली निकाला गया. रैली के माध्यम से सभी एक स्वर में अहीर रेजिमेंट की स्थापना अविलंब करने की मांग की. विशाल रैली अंबेडकर चौक से विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नगर स्टेडियम पहुंची. जहां एक आम सभा को महासभा के पदाधिकारियों द्वारा संबोधित किया गया. शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष और झारखंड प्रदेश राजद के महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि जब तक अहीर रेजिमेंट की स्थापना नहीं हो जाती है तब तक देशभर में आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष आयोजित होने वाले अखिल भारतीय यादव महासभा के शताब्दी समारोह के समापन पर देशभर के लाखों लोग शिरकत करेंगे. इससे पहले पूरे देश भर में शताब्दी समारोह आयोजित कर अहिर रेजीमेंट स्थापना की पुरजोर मांग की जाएगी. जिसका बिगुल आज बाबा नगरी देवघर से फूंक दिया गया है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा, देवघर