रांची(RANCHI): बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है.इसमें अब एक और नाम जुड़ गया है. सासाराम शहर में होटल SKY पैलेस और मिडनाइट रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया गया है.जो अब शहर को एक नई पहचान दे रहा है. शहर के बीचों बीच इसके खुलने से दूर दराज से सासाराम आने वाले लोगों को ठहरने के साथ साथ खाने पीने की भी बेहतर सुविधा मिलेगी. इस होटल और रेस्टोरेंट का उद्घाटन यासमीन प्रवीण ने किया. इस मौके पर हुसैनाबाद विधायक संजय यादव,सासाराम विधायक राजेश कुमार गुप्ता,पूर्व सांसद छेदी पासवान मोहम्मद रिजवान खान के समेत कई लोग मौजूद रहे.

उद्घाटन के मौके पर यासमीन प्रवीण ने कहा कि शहर में इस होटल और रेस्टोरेंट के खोलने का मकसद कोई पैसा कमाना नहीं है. बल्कि शहर को एक पहचान देना है. सासाराम पुराना शहर है और यहाँ अच्छे होटल और रेस्टोरेंट की कमी है. जिससे लोगों को परेशानी होती है. लेकिन अब एक जगह आर रेस्टोरेंट और ठहरने की व्यवस्था मिल सकेगी.

वहीं उद्घाटन के मौके पर हुसैनाबाद विधायक संजय यादव ने कहा कि हर कोने कोने से सासाराम लोग पहुंचते है. यह झारखंड और बिहार के कई जिलों का सेंटर माना जाता है. ऐसे में लोग पहुंचेंगे तो उनके ठहरने के लिए कही भटकना नहीं पड़ेगा.

साथ ही स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता ने कहा कि सासाराम धार्मिक और पर्यटन के साथ साथ कारोबार का सेंटर है. पास में ही तुतला भवानी है वहीं सासाराम में शेर शाह सूरी का शहर माना जाता है. जिस वजह से हर दिन हाजरों लोग सासाराम पहुंचते है. उन्हे अब ठहरने के लिए कही और जाना नहीं पड़ेगा.
.jpg)
इस उद्घाटन के मौके पर हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव,स्थानीय विधायक राजेश गुप्ता,पूर्व सांसद छेदी पासवान,एजाज खान,मो रिजवान खान,मसरूर अहमद, सीमा कुशवाहा,जय शंकर शर्मा,काकु खान,तोहराब न्यजी समेत कई लोग मौजूद रहे.
