जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी का 356 वा प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. इस मौके पर गुरूवार को टेल्को गुरुद्वारा से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया, पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन सजाया गया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, टेल्को के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी, समेत कई राजनीतिज्ञ, समाजसेवी, कारपोरेट एवं विभिन्न मजदूर यूनियनों के पदाधिकारी शामिल हुए. सभी ने गुरूद्वारा दीवान में हाजिरी भरी, अरदास में शामिल हुए और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक देश की समृद्धि खुशहाली एकता अखंडता की कामना की.
त्याग, समर्पण और बलिदान से राष्ट्रनिर्माण : अर्जुन
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सिख गुरुओं के त्याग तपस्या समर्पण बलिदान से राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिली है. देश की आजादी एवं निर्माण में सिखों की बलिदान की परंपरा को समझने का मौका गुरुद्वारा रकाब गंज गुरुद्वारा आनंदपुर साहिब गुरद्वारा फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा शीशगंज गुरुद्वारा नांदेड़ साहिब में जाकर मिलता है. उन्होंने कहा कि वे निश्चित अंतराल पर गुरुद्वारों में जाकर पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त करते हैं जिससे देश निर्माण पर अपना बेहतर समय दे सकें. उनके अनुसार प्रकाश पर्व एवं शहादत दिवस में शामिल होकर देश के बेहतर भविष्य निर्माण की प्रेरणा युवाओं को देशवासियों को अवश्य लेनी चाहिए.
राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पर्याय- सरयू राय
नगर में कीर्तन में शामिल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देश इन गुरुओं का ऋणी है जिन्होंने राष्ट्र प्रेम का बीजारोपण किया और उस रास्ते पर चलते हुए आज भी सिख देश की सेवा कर रहे हैं. विधायक सरयू राय ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी से बड़ा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का दूसरा पर्याय नहीं हो सकता है.
स्कूलों के बच्चे हुए शामिल
टेल्को से निकाले गए नगर कीर्तन में सिख समाज की ओर से संचालित धार्मिक स्कूल, हाई स्कूल, मिडिल स्कूल के बच्चे एवं स्त्री सत्संग सभा के जत्थे एवं गटका एवं मार्शल आर्ट दर्शाते हुए जत्थे शामिल हुए. शोभा यात्रा तार कंपनी, नीलडीह, गोलमुरी, कालीमाटी रोड होते हुए शाम में साकची गुरुद्वारा में जाकर समाप्त होगा. नगर कीर्तन सह शोभा यात्रा मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की ओर से सेवा शिविर लगाया गया है. जिसमें रामगढ़िया सभा, खालसा क्लब, जैसी विभिन्न संस्थाओं ने श्रद्धालुओं की ओर से नगर कीर्तन में शामिल बच्चों स्त्रियों की सेवा बिस्कुट, टॉफी, चिप्स, चाय पानी दूध की सेवा की.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर