टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गर्मियों का मौसाम आ रहा है और ये जाहीर सी बात है कि गर्मियों में AC यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल भी बढ़ेगा. हम सभी गर्मी से राहत पाने के लिए AC का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि रात-दिन एसी चलाने का मतलब है, अच्छा खासा बिजली का बिल. ऐसे में ये जरूरी है कि आपको इसे इस्तेमाल करने का तरीका पता हो. अगर आप अपने AC का सही इस्तेमाल नहीं करते हैं तो बिजली का काफी नुकसान होता है इसके और आपको गर्मी से राहत भी नहीं मिलती . आज हम आपको एक ऐसा उपाए बताने जा रहे हैं जिससे आप AC का इस्तेमाल भी करेंगे और बिजली बिल भी काम आएगा.
ऑटो मोड के इस्तेमाल से बचेगी बिजली
AC यानी एयर कंडीशनर में कई मोड होते हैं. AC में एक ऑटो मोड भी होता है. अगर कोई अपने एसी को ऑटो मोड पर स्विच करता है तो ड्राई मोड , हीट मोड और कूल मोड भी एक्टिव हो जाते हैं. एयर कंडीशनर के सेंसर कमरे में तापमान की लगातार अब्ज़र्व करते हैं और उसी के अनुसार सेटिंग्स एडजस्ट करते हैं. जब कमरे का तापमान अधिक होता है, तो यूनिट चालू हो जाती है और हवा को ठंडा करना शुरू कर देती है. जब तापमान नॉर्मल पर पहुंच जाता है, तो एयर कंडीशनर अपने आप बंद हो जाता है. इसी तरह, अगर कमरे में नमी अधिक है, तो एयर कंडीशनर हवा में नमी को कम करने के लिए डीह्यूमिडिफिकेशन मोड को एक्टिव कर देता है. जब नमी का स्तर नॉर्मल हो जाता है, तो यूनिट डीह्यूमिडिफिकेशन मोड को बंद कर देती है. ऐसे में AC का इस्तेमाल सही मात्रा में होता है और ये इतना ही ऑपरेट होता है जितने की जरूरत होती है.
AC टाइमर का करें यूज
अक्सर ऐसा होता है की लोग रात भर AC ऑन करके ही सो जाते हैं इसकी जररूरत नहीं होती है. AC कुछ ही घंटों में रूम को ठंडा कर देता है जिसके बाद इसे चलाने की आवश्यकता नहीं होती है. बिजली बिल बचाने के लिए आप पूरे दिन या रात भर एयर कंडीशन का इस्तेमाल करने के बजाए आप एसी पर टाइमर सेट कर सकते है. जिसके कारण ये बेफिजूल का नहीं चलेगा. टाइमर को 2-3 घंटे के लिए सेट कर सकते हैं. जिसके बाद ये बंद हो जाएगा.
पॉवर बटन बंद करें
हमेशा एसी का मेन स्विच बंद कर दें. बहुत से लोग अपनी सहूलियत के अनुसार एसी को रिमोट से ही बंद कर देते हैं, लेकिन इस तरह बिजली का बिल बढ़ता है.