टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सर्दियों के दिनों में ठंडे पानी से लोगों को काफी ज्यादा दिक्कत होती है. ठंडे पानी से नहाने या कोई भी काम करने से पहले लोग हजार बार सोचते है. वहीं छत पर रखा टंकी का पानी बर्फ जैसा हो जाता है, जिससे नहाना और घर के अन्य कामों को करने में हाड़ कांप जाती है, क्योंकि रात भर खुले आसमान के नीचे रखे होने की वजह से और हवाओं की वजह से टंकी का पानी काफी ठंडा हो जाता है.ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं जिसको अपनाकर आप छत पर रखी टंकी के पानी को सर्दियों में भी गर्म रख सकते है,जिससे आपको ठंडे पानी का आतंक नहीं झेलना पड़ेगा.
कड़ाके की ठंड में घर के काम करने में होती है परेशानी
सर्दियों में लोग नहाने के लिए इल्केट्रिक रॉड या गीजर का इस्तेमाल करते है और पानी को गर्म करके नहाते है, लेकिन अन्य घर के कामों जैसे बर्तन धोना, किचन के काम, कपड़े धोने के लिए पानी गर्म करना मुमकिन नहीं हो पाता है, ऐसे में ठंडे पान से बचने के लिए आप कुछ आसान से टिप्स को फॉलो कर सकते है,जिससे आपकी छत पर रखा टंकी का पानी सर्दियों में भी गर्म रहेगा और आपको कोई परेशान नहीं होगी.
पानी की टंकी को इस रंग से करें पेंट
यदि आप भी ठंड के दिनों में ठंडे पानी के आतंक से परेशान हैं और अपनी टंकी के ठंडे पानी को सर्दियों में भी गर्म रखना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको एक उपाय करना होगा. इसके लिए आप अपनी छत पर रखी टंकी को गहरे यानि डार्क रंग से पेंट कर दे, डार्क कलर की यह खासियत होती है कि वह गर्मी को काफी तेजी से ऑवजर्ब करता है. ऐसे में ठंड के मौसम में धूप निकलते ही टंकी में रखा पानी गर्म हो जाता है.
इन तीन चीजों से टंकी को करें कवर
वहीं टंकी के पानी को सर्दियों में गर्म करने के लिए फाइबर ग्लास, फॉर्म या रबड़ जैसी चीजों का इस्तेमाल करना काफी कामगर साबित होता हैं.ये सारी चीजें आपको बाजार में आसानी से मिल जाते हैं.इनको लाने के बाद इससे अपनी पानी की टंकी को बाहर से अच्छे से कवर कर दें, कवर करने की वजह से बाहर का तापमान का असर टंकी के अंदर रखें पानी पर नहीं होगा, जिससे पानी का तापमान सामान्य बने रहेगा, और हावाओं की वजह से पानी बर्फिला नहीं होगा.
थर्माकोल पानी गर्म रखने में मदद करता है
वही टंकी के पानी को गर्म करने के लिए थर्माकोल का भी इस्तेमाल भी किया जा सकता है.आपको बताये कि थर्माकोल एक अच्छा इंसुलेटर के तौर पर काम करता है,जिससे पानी की टंकी को आसानी से इंसुलेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको थर्माकोल की शीट्स लानी है और इसकी मदद से अपनी टंकी को अच्छे तरीके से कवर करें,या टेप से चिपका दें. वही टंकी के ढक्कन को भी थर्माकोल से कवर करना ना भूल,इससे टंकी में रखे पानी पर बाहर के टैपरेचर का असर नहीं होगा, और पानी का ठंडा नहीं होगा.
टंकी की बदले पोजीशन
वहीं सर्दियों के दिनों में आप अपनी टंकी के पोजीशन को भी चेंज कर सकते हैं, अगर आपने ऐसी जगह पर टंकी को रखा है जहां पर धूप नहीं पहुंचती है, तो आपको इसकी पोजीशन को बदलना होगा, और टंकी को ऐसी जगह पर रखना होगा, जहां काफी देर तक धूप बनी रहती है. ऐसे में धूप से दिनभर पानी गर्म रहेगा और आपको काम करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.