टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर की दीवारें किसी ना किसी वजह से गंदी हो जाती हैं.जिनके घर में छोटे बच्चे हैं वे पेंसिल या कलर से दीवारों को गंदा कर देते हैं. वहीं किचन की दीवारें तेल की जिद्दी दाग की वजह से भद्दी दिखने लगती है. जिसकी वजह से रसोई और घर की रौनक खराब हो जाती है. लोग जब इसे साधारण तरीके से साबुन या सर्फ से साफ करने की कोशिश करते हैं तो ये आसानी से नहीं जाते हैं.आज हम आपको दीवारों की जिद्दी दाग से छुटकारा पाने के लिए कुछ स्मार्ट आइडिया बताने वाले हैं.जिसके आपके घर की दीवारें फिर से चमकने लगेंगी.
सिरका से हट जाता है दाग
यदि आपके भी किचन या घर की दीवारें तेल या अन्य किसी वजह से गंदी हो गई हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है. इसको साफ करने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं.सिरका तेल के जिद्दी दागों को हटाने में काफी कारगार साबित होता है. इसके लिए आपके लिए एक स्पंज लेना है और उसे सिरका में डुबोकर उसके पानी को निचोड़ना है, फिर स्पंज से दाग वाले स्थानों पर रगड़ना है कुछ समय बाद दीवार को एक साफ कपड़े से पोछना है.
कॉर्नस्टार्च से इस तरह छूट जाता है दाग
दीवार से तेल के दाग हटाने के लिए आप कॉर्नस्टार्च का भी उपयोग कर सकते हैं. इसको आप पहले पानी में मिक्स कर लें और पेस्ट तैयार कर लें और दाग वाले जगह पर लगाकर थोड़ी देर फूलने के लिए छोड़ दें, फिर गिले कपडे से इसे साफ करना है.
पढ़े सबसे स्मार्ट आईडिया
कभी-कभी तेल के दाग बहुत पुराने हो जाने की वजह से किसी भी तरीके से साफ नहीं होते है, ऐसी स्थिति में दाग को पूरी तरह से हटाना मुश्किल हो जाता है,ऐसे में मैचिंग वॉल पेंट का इस्तेमाल कारगार साबित होता है, और ये काफी आसान भी है.
ये मिक्स भी है कारगर
साबुन और बोरेक्स का मिश्रण भी दीवार के जिद्दी दागों को साफ करने में मदद करता है. इसके लिए आपके लिए एक कप बोरेक्स और बर्तन धोने वाले लिक्विड को पानी में मिलाना है उसके बाद इसे दीवार पर लगाकर अच्छे से रगड़ना है, जिससे तेल के दाग धीरे-धीरे-धीरे-धीरे फिका पड़ जाएगा, और फिर इसे गिले कपड़े से साफ कर देना है.