टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मॉनसून के दस्तक से बहुत सारी संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. मच्छर से पनपने वाली बीमारी में डेंगू सबसे खतरनाक होता है. बरसात के दिनों में मच्छरों के लिए प्रजनन करना अधिक आसान होता है. क्योंकि बारिश की वजह से जहां-तहां गड्ढों में पुराने बर्तनों में पानी भर जाता है. जिसमें मच्छर के लार्वा पनपते हैं.
मच्छर बरसात में अधिक जहरीले हो जाते हैं
ये खतरनाक मच्छर बरसात में अधिक जहरीले हो जाते हैं. और लोगों का खून चूसकर बीमारियां फैलाते हैं. बीमारियों से सबसे ज्यादा असुरक्षित बच्चे होते हैं. डेंगू से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है ये हम आपको बतानेवाले है. बचाव से पहले हम ये जान लेते हैं, कि डेंगू के लक्षण क्या-क्या होते हैं.
ये है डेंगू के लक्ष्ण
जिस इंसान को मॉनसून के दिनों में तेज बुखार आता है, भयंकर सिर दर्द, जोड़ो, मांसपेशियों में दर्द और थकान महसूस हो सकती है. कुछ मामलों में ये दर्द अधिक हो सकता है. जिसमें डेंगू को हम Dengue hemorrhagic fever के रूप में जाना जानते है. जिससे किसी की जान तक जा सकती है. जिससे बचने की आवश्यकता है.
बिना देरी किये लें डॉक्टर की सलाह
यदि किसी को तेज बुखार सिर दर्द या लगातार उल्टी हो रही है, तो ये डेंगू के लक्षण हैं. ऐसे में आपको बिना किसी देरी के डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. और उनसे इलाज करवाना चाहिए. इसमें थोड़ी भी कमी किसी के लिए खतरा बन सकता है.
बरसात का पानी कहीं जमा ना होने दें-
डेंगू से बचने के लिए मच्छर के प्रजन को रोकना सबसे ज्यादा जरुरी है. जिसमे हमें घर के किसी कोने में खाली बर्तनों में बरसात के पानी को जमा नहीं होने देना चाहिए. क्योंकि मच्छर रुके हुए पानी में तेजी से पनपते है. साथ ही समय-समय पर नाली और पानी वाली पाइपों की सफाई करनी चाहिए.
पूरी बाजू वाले कपड़े ही पहनना चाहिए-
इसके साथ ही बरसात के दिनों में मच्छर से बचने के लिए फुल बाजू वाले कपड़े ही पहनना चाहिए. फुल स्लीव पहनने से मच्छर कम काटते हैं. क्योंकि हमारा शरीर ढके रहने की वजह से मच्छरों का खतरा कम हो जाता है. इसलिए लंबे बाजूवाले शर्ट, लंबे पेंट, पहनना चाहिए.
शरीर पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगानी चाहिए-
आपको बता दें कि खुली त्वचा पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाने से मच्छर के काटने की संभावना बहुत ही घट जाती है. आपके एरिया या घर में मच्छर अधिक है, तो मच्छर से बचाने वाली क्रीम लगायें.
खिड़की दरवाजे बंद रखें-
बरसात के दिनों में खिड़की दरवाजे बंद करके रखना चाहिए. मच्छरों को घर में आने से रोकने के लिए दरवाजे हमेशा बंद करके रखें. साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग मच्छर से बचने के लिए सबसे अच्छा उपाय है. इसके साथ ही घर के वातावरण को ठंडा बनाने का प्रयास करना चाहिए.
शाम के समय घर से निकलने से बचना चाहिए-
वहीं शाम के समय मच्छरों की गतिविधियां बढ़ जाती है. इसलिए बाहर जाने से बचना चाहिए. शाम के समय जब मच्छर अधिक एक्टिवेट होते हैं, तब बाहर या जिस एरिया में पानी भरा हुआ हो उन क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए. अगर जरूरत है.