टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गर्मियों में लोग स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं से काफी परेशान होते हैं. क्योंकि जब गर्मियों में तेज धूप हमारी त्वचा पर पड़ती है तो इससे त्वचा पर रैशेज़ आना और सनबर्न जैसी समस्या होना स्वाभाविक है. गर्मी के मौसम में होने वाली स्किन एलर्जी की समस्याओं से कुछ घरेलू उपाय के जरिए निपटा जा सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने घर पर आसानी से बिना किसी खर्चे के कर सकते हैं. तो आईए जानते हैं उनके बारे में....
एलोवेरा जेल
त्वचा पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से जलन और एलर्जी से राहत मिलती है. क्योंकि एलोवेरा में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो रैशेज़ और जलन को खत्म करने में मददगार होते हैं. इसके लिए आप एलोवेरा जेल का एक छोटा सा टुकड़ा लेकर जलन वाले हिस्से पर लगायें. इसे नियमित तौर पर करने से स्किन एलर्जी और सनबर्न जैसी समस्याओं से आपको निजात मिलेगा.
आलू का पेस्ट
आलू त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करता है और यह कई तरह के पोषक तत्वों से भी भरपूर होता है. ऐसे में अगर आपको भी स्किन में एलर्जी हो रही है तो आप आलू को कद्दूकस करके उसका पेस्ट बना ले और फिर उस पेस्ट को प्रभावित हिस्सों पर लगा दें. कुछ देर बाद इसे पानी से धो लें. इससे आपको सनबर्न और एलर्जी में काफी आराम मिलेगा.
नारियल तेल और कपूर
स्किन एलर्जी की समस्या में नारियल तेल से भी काफी आराम मिलता है. इसमें फैटी एसिड विटामिन ए और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो एलर्जी के कारण होने वाले खुजली से आपको आराम दिलाते हैं. इसके लिए आप नारियल तेल में कपूर मिलाकर एलर्जी वाले जगह पर लगा लें। इससे आपको आराम मिलेगा.
एप्पल साइडर विनेगर
एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है जो त्वचा में होने वाले जलन और खुजली को कम करता है. इसके लिए आप एक कप गर्म पानी में एक टेबल स्पून विनेगर मिलाएं और फिर इस मिश्रण को कॉटन की मदद से अफेक्टेड एरिया में लगायें. जब यह सूख जाए तो फिर इसे ठंडा पानी से धो लें उससे भी आपको काफी आराम मिलेगा.
खीरा का इस्तेमाल
खीर में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है साथ ही इसमें ऐसे कई गुण होते हैं जो सनबर्न और धूप की वजह से होने वाले रैशेज़ को दूर करने में काफी मददगार होते हैं. इसीलिए जब भी आपकी त्वचा में जलन की समस्या हो तो ऐसे में आप खीरा का पेस्ट बनाकर या फिर खीरे को पतले-पतले स्लाइस में काटकर प्रभावित जगहों पर लगा सकते हैं.
नोट: ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसपर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से सलाह लें.