टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गर्मियों का मौसम लगभग आ चुका है, अप्रैल की शुरुआत में ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है, लोगों का जीना मुहाल हो गया है. वहीं इस मौसम में लोगों को कपड़ों से खास परेशानी होती है, कई तरह के कपड़े ऐसे होते हैं, जिसमें ज्यादा गर्मी लगती है तो आईए जानते हैं कि गर्मी के दिनों में किस तरीके से आप अपने फैशन को बरकरार रखते हुए आरामदायक कपड़े पहन सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए कुछ ऐसे टिप्स देंगे कि आप गर्मी के दिनों में फैशन के साथ आरामदायक कपड़े भी चुन सके.
इस तरह आप गर्मी के मौसम में भी फैशन को बरकरार रख सकते है
आपको बताएं कि रंगों से कम या ज्यादा गर्मी लगती है, क्योंकि रंगों से तापमान का समीकरण होता है. कुछ रंग के कपड़े पहनने से आपको ज्यादा गर्मी लगती है तो कुछ कपड़े पहनने से आपको उसमें ठंडक मिलती है.आपको बता दे कि कुछ रंग तापमान को ऑबसर्ब करते है, तो कुछ ठंड को करते है, लेकिन कुछ लोगों को इस चीज का कोई आईडिया नहीं होता है कि गर्मी के मौसम किस तरीके के कपड़े पहने और किस तरह के नहीं. तो आज हम आपको इस तरह के कुछ टीप्स देंगे जिससे आप गर्मी के मौसम में भी फैशन को बरकरार रख सकते है.
भूलकर भी गाढ़ें रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए
आपको बता दें कि गर्मी को मौसम में आपको भूलकर भी गाढ़ें रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. भड़काऊ रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए. आपको कोशिश करना चाहिए कि आप हल्के कपड़े पहने और कोशिश करें कि ज्यादा कॉटन कपड़े ही पहने, तो हम आपको बता दे कि आपको गर्मी के दिनों में आप पर हल्के रंग के शर्ट और ट्राउजर पहनना चाहिए. जिससे आपको कम गर्मी लगेगी.
फूल बाजू वाली टॉप या टीशर्ट ना पहनें
वहीं जो महिलाएं वेस्टर्न वेयर करती है, उनको खास तौर एक बात का ध्यान रकना चाहिए कि फूल बाजू वाली टॉप या टीशर्ट ना पहने, और जो भी कपड़े पहने वो हल्के रंग के ही हो.आप हरा नीला और सफेद रंग के अलग अलग सैड के कपड़े खरीद सकते है. या गर्मी के मौसम में वेयर कर सकते है.
ऑफिस गोइंग लोगों को व्हाइट कलर के कपड़े ही पहनना चाहिए
वहीं जो लोग ऑफिस गोइंग है उनको खास तौर व्हाइट कलर के कपड़े ही पहनना चाहिए, क्योंकि ये रंग अच्छा दिखने के साथ ही गर्मी को भी कम करता है, वहीं पसीने को भी सोखता है. वहीं यदि आप घर में है, तो भी आपको गाढ़े रंग के कपड़े और भरे भरे कपड़े पहनने से बचना चाहिए, विशेष तौर पर ट्राउजर पैंट आदि ही पहनाना चाहिए.
गर्मी के लिए शर्ट ट्राउजर बहुत ही ज्यादा आरामदायक होते है
गर्मी के लिए शर्ट ट्राउजर बहुत ही ज्यादा आरामदायक होते हैं.वहीं यदि ये सफेद रंग के हो तो और भी अच्छा होता है, वहीं जो महिलाएं साड़ी या सूट पहनती है, तो उनको कोशिश करनी चाहिए कि सूती की साड़ी और कुरती ही पहने, क्योंकि ये आरामदायक होता है.
स्किन टाइट कपड़ें पहनने से बचना चाहिए
आपको बता दें कि जो जॉब करते हैं या फील्ड वर्क होता है उनके लिए स्किन टाइट कपड़ों की जगह लूज फिट कपड़े पहनने चाहिए. जो शरीर से चिपकने वाले नहीं होते है.वहीं घर से बाहर निकलते समय चश्मा, टोपी ओर स्कार्प जरुर साथ रखे.