टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सर्दियों में स्किन ज्यादा ड्राई हो जाती है, जिसकी वजह से इसके ज्यादा केयर की जरुरत होती है. वैसे तो कई तरीकों से लोग अपनी त्वचा और चेहरे का ख्याल रखते है, ताकि सर्दी के दिनों में उनका चेहरा और स्किन चमकदार बनी रहे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बतायेंगे, जिससे आप सर्दियों के दिनों में आप अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रख सकते है.
स्वास्थ्य के साथ स्किन के लिए भी लाभकारी है किशमिश
किशमिश एक तरफ जहां आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी माना जाता है, तो वहीं ये स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है.आपको बताये कि किशमिश में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, पोटैशियम, विटीमिन ई, आयरन, विटामिन बी6 और कॉपर पाया जाता है.वहीं इसमे पाये जानेवाला एंटीऑक्सीडेंट्स का गुण शरीर के स्वास्थ्य के साथ स्किन को भी हेल्दी रखने में मदद करता है.
डैमेज स्किन भी होती है रिपेयर
यदि आप भी सर्दियों में स्किन को ब्राइट रखना चाहते और डैमेज होने से बचाना चाहते है, आपको अपने स्किन केयर रुटीन में जरुर शामिल करना चाहिए, क्योंकि किशमिश में पाये जानेवाले पोषक तत्वर स्किन को ब्राइट बनाने में हेल्प करते हैं और डैमेज चेहरे की चमक को दुबारा वापस लाते है, तो चलिए आपको बताते है कि किशमिश का पानी कैसे आपके स्किन के लिए रामबाण ईलाज है.
इस तरीके से किशमिश का पानी करें तैयार
किशमिश के पानी के इस्तेमाल करने से पहले आपको इस पानी को कैसे तैयार किया जाता है, ये जानना जरुरी है, तो आपको बताये कि इसके बनाने के लिए आपको सबसे पहले रात में एक गिलास पानी में आधा कप फ्रेश किशमिश के दाने लें, और डुबाकर फुलने के लिए छोड़ दें,और सुबह पानी से किशमिश को छान लें, आपका किशमिश का पानी इस्तेमाल के लिए तैयार है.
इस तरह तैयार करें फेस पैक
अब इस तैयार किशमिश वॉटर को कैसे इस्तेमाल करना है ये जानना बहुत जरुरी है, तो इसके लिए आपको सबसे पहले एक कटोरी में चावल का आटा लेना है, फिर इसमे एक चम्म,च हनी मिलाना है, और इसको किशमिश के पानी से एक पेस्ट बना लेना है.अब इस पेस्ट के अपने चेहरे पर अप्लाई करना है, लेकिन ध्यान रखना है कि इसको अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें,और इस फेस पैक को 15 मिनट तक लगाकर रखना है, फिर गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लेना है.