टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज से लगभग 50 साल पहले तक लोगों के नाम धार्मिक देवी-देवताओं से ही जुड़े होते थे. लेकिन 90 के दशक के दौर में ये ट्रेंड बदला और लोग अपने बच्चों के नाम फिल्मी दुनिया के मशहूर हस्तियों के नाम पर रखने लगे. लेकिन फिर से इस पुराना दौर लौट आया है. अब लोग अपने बच्चों के नाम फिर से धार्मिक देवी देवताओं, ग्रंथों, ऋषि-मुनियों से जुड़ा ही रखना चाहते हैं. यह काफी ट्रेंड में चल रहा है.
कपड़ों और फैशन के साथ नामों को भी फिर से किया जा रहा है रिन्यूअल
आजकल पुराने फैशन कोई फिर से रिन्यूअल कर कर उसको ट्रेंड में लाया जा रहा है. कपड़ों और फैशन के साथ नामों को भी फिर से रिन्यूअल कर ऋषि मुनियों के नाम पर बच्चों के नाम रखे जा रहे हैं. आज हम आपको पुराने ऋषि मुनियों के नाम बतायेंगे. जिससे आप बच्चे का नामकरण कर सकते है. उस नाम के साथ ऋषि मुनियों के महान कार्यों के बारे में भी जानकारी देंगे.
महर्षि कश्यप के नाम का होगा बच्चे पर विशेष प्रभाव
आपको बताये कि महर्षि कश्यप ऋषि-मुनियों में सर्वश्रेष्ठ थे. उनके नाम पर यदि आप अपने बेटे का नाम रखते हैं, तो उनके नाम से भी बच्चे के व्यवहार पर विशेष प्रभाव होगा. महर्षि कश्यप ब्रह्मा जी के सात मानस पुत्रों में एक थे. इसको पुकारने में काफी अच्छा लगेगा.
ऋषि अगस्त्य मुनि के नाम पर रखें बेटे का नाम
इसके साथ ही आप अपने बेटे का नाम ऋषि अगस्त्य मुनि के नाम पर रख सकते हैं. आपको बता दे कि अगस्त्य मुनि ने दक्षिण भाग में विद्या के प्रचार में विशेष भूमिका निभाई थी. ये प्राचीन होने के साथ बहुत ही हटके नाम है. और साथ में मॉडर्न भी है.
महर्षि वेदव्यास के नाम ट्रैंडिग में है
इसके साथ ही महाभारत की रचना करनेवाले महर्षि वेदव्यास के नाम पर भी बच्चे का नाम रख सकते है. इन्होने अठारह पुराणों की रचना भी की है. व्यास नाम ट्रेंडिग में है.
ऋषि पुलस्त्य भगवान ब्रह्मा के मानव पुत्र थे
ऋषि पुलस्त्य भगवान ब्रह्मा के मानव पुत्र थे. वे तपस्वी होने के साथ-साथ दैविक शक्तियों के मालिक थे. ऐसे में आप अपने बेटे का नाम रखते हैं तो जरूर आपके बेटे पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
भगवान श्रीराम के गुरु ऋषि वशिष्ठ पर रखें नाम
भगवान श्रीराम की शिक्षा दीक्षा ऋषि वशिष्ठ ने की थी. वे इने गुरु थे. राजा उनके पास ज्ञान का बहुत खजाना था. अगर आप वशिष्ट के नाम से बेटे का नाम रखते है तो निश्चित ही इसका लो शुभ फल प्राप्त होगा.