टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : प्राकृतिक चीजों में ऐसे कई सारे गुण हैं जिनसे हर कोई परिचित (familiar) नहीं है. कई सारे तो ऐसे औषधियां हैं जिसके नाम से भी लोग अनजान है. आयुर्वेद में ऐसे कई सारी प्राकृतिक औषधियां है जिसका इस्तेमाल कर दवाई बनाया जाता है जो कि आपकी बीमारी को ठीक करने में काम आता है. पुराने समय में लोग इन्हीं औषधियों से अपनी बीमारी ठीक करते थे. आधुनिक समय में जिस तरह लोग केमिकल की बनी दवाइयों पर निर्भर हो गए हैं ऐसे में आज-कल के लोगों को प्राकृतिक जड़ी बूटियों का ज्ञान नहीं है. ऐसे में कई ऐसी औषधियां है जिनके गुण बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे. इन्हीं कमाल औषधियों के लिस्ट में सब में बाकुची का भी नाम आता है. जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं.
जानिए क्या है बाकुची
बाकुची एक ऐसा पौधा है जो मात्र साल भर के लिए जीवित रहता है, मगर इस पौधे को अगर सही तरह से देखभाल किया जाए तो इसे 4 साल के लिए भी जीवित रखा जा सकता है. इस एक पौधे से कई सारे लाभ है जिन्हें जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे कि एक पौधा इतनी बीमारियां का इलाज कर सकता है. बाकुची बहुत ही साधारण-सा पौधा लगता है, लेकिन इसके औषधीय गुण से कई रोगों का इलाज किया जाता है. आयुर्वेद के अनुसार, बाकुची एक बहुत ही गुणी औषधि है, और इसके अनेक फायदे हैं. इससे कई सारे रोग ठीक होते है. ये एक नहीं बल्कि कई बीमारियों का हल है. आइए जानते हैं कि आप किस-किस रोग में बाकुची से लाभ ले सकते.
इन बीमारियों से मिलेगी राहत
आयुर्वेदिक किताबों में बाकुची के बारे में अनेक फायदे बताए गए हैं. बावची औषधीय के गुण से कैंसर, डायबिटीज, खांसी, पेट के कीड़े, बुखार, उल्टी में लाभ मिलता है. इतना ही नहीं, त्वचा की बीमारी, कुष्ठ रोग पीलिया का इलाज, सांसों से जुड़ी बीमारियों सहित अन्य रोगों में भी बाकुची के औषधीय गुण से फायदा मिलता है.
ऐसे इस्तेमाल करने से हो सकता है नुकसान
इससे कई सारे फायदे तो है मगर इसका गलत तरीके से इस्तेमाल करने से आपको नुकसान भी होगा है. ऐसे में जरूरी हैं की आपको इसके इस्तेमाल करने का सही तरीका पता हो. बता दें बावची के अधिक सेवन से मुंह में छाले या त्वचा पर जलन हो जाती है. बावची के ज्यादा सेवन से उल्टी-जी मिचलाना की समस्या भी हो सकती है. सेंसेटिव स्किन वालों के लिए ये काफी हानिकारक है वही लीवर की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अधिक सेवन से पित्तके बढ़ने की भी शिकायत हो सकती है. बावची एक असरदार आयुर्वेदिक दवा है. इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें