टीएनपीडेस्क(TNPDESK): लड़कियों को कुर्ती काफी पसंद आता है. खुद को अलग दिखाने के लिए खास कर लड़कियां कुर्तियों का चयन करती है, यह स्टाइलिश के साथ काफी कंफर्टेबल भी है. लेकिन, लड़कियों को उनके हाइट के हिसाब से कुर्ती पहनना कई बार चैलेंजिंग हो जाता है. खासकर कम हाइट वाली लड़कियों के लिए यह और भी चैलेंजिंग साबित होता है. आज की यह टिप्स छोटी हाइट की लड़कियों के लिए है, जिन्हें कुर्ती बेहद पसंद है. तो चलिए आपकी स्टाइलिश में चार चांद लगाने के लिए आपको ऐसा टिप्स बताते है जिससे कम हाइट वाली लड़किया लंबी लगेंगी.
हल्के कपड़ो की कुर्ती पहने
सबसे पहले तो कम हाइट वाली लड़कियों को कुर्ती कॉटन, जॉर्जेट या शिफॉन जैसे कपड़ों में लेना चाहिए क्योंकि यह कपड़ा हल्का और स्टाइलिश भी होता है.उन्हें भारी कपड़ों से बचना चाहिए, यह शरीर को भारी दिखता है. अगर आप चाहे तो ट्रांसपेरेंट कुर्ती भी चुन सकते हैं यह आपकी लुक में हल्का पन दिखाएगा.
प्रिंट का करें चयन
अक्सर कुत्ती लेते समय प्रिंट का चयन काफी महत्वपूर्ण होता है. कम हाइट की लड़कियों को हमेशा खड़ी लाइन वाली प्रिंट की कुर्ती लेनी चाहिए. यह आपके हाइट को लंबा दिखाएगा. बोल्ड प्रिंट और आड़ी लाइनिंग वाली कुर्ती से बचें. इससे आपकी लंबाई छोटी दिखेगी.
कुर्ती की लंबाई
खुद को डिफरेंट बनाने के लिए आपको लंबी कुर्तियां को अवॉइड करना चाहिए. अगर आप घुटने तक की लंबाई वाली कुर्ती पहनते हैं तो, इससे आपकी हाइट कम लगेगी और यदि आप घुटने के ऊपर की कुर्ती पहनते हैं तब आप परफेक्ट और हाइट भी ज्यादा दिखेगी.
कुर्ती की फिटिंग
खासकर लड़कियां फैशन टेंड्र में चल रही टिप्स को झट से फॉलो करती है. अभी लड़कियों को ढीली या बैगी कुर्ती पहनना काफी पसंद आता है लेकिन छोटी हाइट की लड़कियों को इनसे दूरी बना लेनी चाहिए, क्योंकि यह आपके शरीर को दबा देता है. अगर आप एक अच्छी फिटिंग वाली कुर्ती पहनते है तो, यह आपके बॉडी को लूज नही करेंगा और आप काफी अलग भी दिखेंगे.