टीएनपी डेस्क ( TNP DESK ) : त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं. हर कोई यही चाहता है उनकी स्किन स्मूद और ग्लोइंग दिखे. जिसके लिए लोग हर वो कोशिश करते हैं जिससे उनकी त्वचा निखरे. खास कर महिलाएं अपनी स्किन का ख्याल रखना काफी पसंद करती हैं. ठंड के मौसम और गर्मियों के मौसम के लिए स्किन रूटीन अलग-अलग होते हैं. गर्मियों का मौसम आ रहा है ऐसे आइस फेशियल को चेहरे के लिए काफी अच्छा माना जाता है. आइस चेहरे पर चमक लाने के साथ-साथ कई फायदे देता है.
सबसे पहले स्किन क्लीन करें
लोग अक्सर अपने चेहरे को साफ करना भूल जाते हैं जिससे उनके चेहरे पर डस्ट लंबे समय तक रह जाता है. ऐसे में ये ध्यान रखना जरूरी है की आप समय रहते ही चेहरा साफ कर लें. सुबह उठते ही सबसे पहले आपको अपना चेहरा फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए. इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के हिसाब से कोई भी फेस वॉश चुन सकती हैं. अगर आपकी त्वचा ड्राई या सेंसिटिव है तो आप क्लींजिंग मिल्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके अलावा आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर स्किन क्लीन कर सकते हैं.
आइस फेशियल के फायदे
चेहरे पर आइस फेशियल करने के कई फायदे हैं, खासकर गर्मियों के समय में ये करना काफी लाभदायक है. चेहरे पर बर्फ से फेशियल करना स्किन में रक्त को सतह पर लाने में मदद करता है. इस पूरे प्रोसेस को फेशियल या स्किन आइसिंग कहा जाता है. बर्फ त्वचा को चमकदार बनाता है, छिद्रों को कसता है और केवल 15 मिनट में थीन लाइनों या उम्र के धब्बों को कम करता है.
सूजन को कम करने में करता है मदद
हमारे शरीर में कहीं भी सूजन हो तो उसे कम करने के लिए आइसिंग की जरूरत होती है. आइस फेशियल इंफ्लेमेटरी एजेंटों के कारण होने वाले ट्रिगर्स को शांत करके रोसैसिया और मुंहासों से निपटने में लोगों की मदद करता है. अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं तो आइस फेशियल करने से आपको इससे छुटकारा मिल सकता है.
एक्ने की समस्या होगी दूर
आइसिंग से एक्ने की समस्या भी दूर हो जाती है. चेहरे पर खिचावट मुहांसों की सूजन और लाली को ये कम करता है.