टीएनपीडेस्क(TNPDESK):शादियों का सीजन शुरू है, हर कोई इसकी तैयारी में लगा हुआ है. लेकिन, लड़कियों के लिए शादी में सबसे बड़ा मुश्किल काम ड्रेस और मेकअप होता है. यह काफ़ी कन्फ्यूज रहती है कि शादी में कैसे तैयार हो ऐसे में अगर आपकी सिस्टर कजन और दोस्त की शादी है. तो आपके लिए ड्रेस और मेकअप का चयन करना और भी परेशानी का कारण बन जाता हैं. यदि आज शादी में जलवा बिखेरना चाहती है तो कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. तो आइये जानते है कई महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करेगा.
ड्रेस
शादी में शानदार दिखने के लिए गाउन, लहंगा या साड़ी जैसे आउटफिट ही चुनें. गहरे रंग या बोल्ड मैटेलिक से ट्रेनिंग आउटफ़िट आपकी खूबसूरती बढाने का काम कर सकता है.
लॉन्ग लास्टिंग मेकअप
ड्रेस के साथ शादी में मेकअप का भी ध्यान रखना काफी महत्वपूर्ण है. अक्सर लड़कियों की यह परेशानी होती है कि शादी में किए गए मेकअप देर तक क्यों नही टिक पाता है. लेकिन ऐसे में अगर आपको आपके चेहरे में घंटो तक मेकअप रखना है, तो प्राइमर और लॉन्ग लास्टिंग मेकअप प्रोडक्ट्स अपनाएं है. दरअसल अभी स्मोकी आइज और ग्लिटर आई शैडो ट्रेडिंग में हैं अगर आपकी ड्रेस हल्की है तो आँखों को बोल्ड और गाल पर हल्की हाइलाइटर के साथ ब्लश लगा ले. साथ ही अपने आउटफिट के रंग के अनुसार ही लिपस्टिक शेड भी चुने ले.
ज्वेलरी का चयन
हमेशा आउटफिट के साथ ज्वेलरी का चयन करना काफी इंपोर्टेंट होता है. अक्सर लोग कन्फ्यूजन में रह जाते हैं कि अपने आउटफ़िट के और अकॉडिंग ज्वेलरी कैसी ले. वैसे तो आजकल ज्वेलरी मिनिमम कैरी करने का ट्रेंड चल रहा है, अगर आप की आउटफिट हेवी है, तो आप हल्के ज्वेलरी पहने यदि आउटफ़िट सिंपल है तो हेवी ज्वेलरी यह आपके लुक को चार चांद लगा देगा.
फूटवियर
शादी में हम फूटवियर पर ज़्यादा फोकस नहीं करते जो आगे जा रही एक बड़ी परेशानी बन जाती है. यदि लंबे समय तक शादी में खड़े रहना हो तो कंफर्टेबल हील्स ही पहनने.