टीएनपीडेस्क(TNPDESK): सर्दियों में कपड़ों का देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है. क्योंकि कई लोगों को ऊनी कपड़ो को सही तरीक़े से धोने का तरीक़ा नहीं पता होता है. जिस कारण उनके गर्म कपड़े जल्द ही खराब हो जाते हैं. वहीं कुछ लोग कपड़े खराब न हो जिस कारण अपने गर्म कपड़ों को ड्राई क्लीन के लिए दे देते हैं. लेकिन कुछ क्लीन हेक्स इस्तेमाल करने से आपको यह करने की ज़रूरत नहीं है. तो, ऐसे में चलिए कुछ स्टेप्स को फ़ॉलो कर लेते हैं. जो आपके गर्म कपड़ो को हमेशा नये जैसा ही चमकाएगा.
गर्म पानी कपड़ो को करता है कमजोर
कुछ लोग ठंड में ऊनी कपड़ों को गर्म पानी में धो देते है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. गर्म पानी कपड़ों की क्वालिटी को ख़राब कर सकता है. यह आपके ऊनी कपड़ों का साइज़ बढ़ा देता है और बाद में वह कपड़े हमारे कुछ काम नहीं आता जिस वजह से गर्म पानी में ऊनी कपड़ों को धोना नहीं चाहिए.
हल्के हाथों से धोए
गर्म कपड़ों को धोने के लिए हमेशा हल्के हाथों का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इन कपड़ों को रगड़कर धोनें की गलती बिल्कुल नहीं कनी चाहिए, यह कपड़ो की चमक कम कर देती है. दरअसल ऊनी कपड़े सेंसिटिव होते हैं इसलिए इन्हें हल्के हाथों से ही धोना चाहिए. साथ ही इन कपड़ों को धोते वक़्त यह ध्यान देना बेहद ही जरूरी होता है कि उन्हें सुखाने के लिए कस कर निचोड़े नहीं है.
डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल
कुछ लोग गर्म कपड़ो को धोने के लिए कोई भी डिटर्जेंट पाउडर का इस्तेमाल कर लेते हैं. लेकिन यह गलती हमें बिलकुल नहीं करनी चाहिए, यह ऊनी कपड़ो की लाइफ कम कर देती हैं.
गर्म कपड़ों को धूप में लटकाकर सूखाना
अक्सर यह गलती सभी कर जाते हैं कि गर्म कपड़ों को धूप में लटकाकर सूखा देते हैं. जो कपड़ो को खराब कर देता हैं. जिस कारण हमें स्वेटर को सुखाने के लिए बराबर की जगह ढूंढने चाहिए ताकि कपड़ों पर वजन न हो ताकि उनके साइज में बदलाव ना आए.