टीनपी डेस्क (TNP DESK) : शादी का सीजन आ गया है, ऐसे में जिनके घर में शादी हैं वो तैयारियों में जुट गए है. वैसे तो शादियों में कई फंगक्शन होते है, जैसे मेहंदी, हल्दी, संगीत. एक और चीज शादी में ऐड हो गया जो कि काफी ट्रेंड में हैं, और वो हैं प्री-वेडिंग शूट. आज की जनरेशन में यह प्री वेडिंग शूट काफी ट्रेंड में है. ये शूट कराने के लिए अलग-अलग लोकेशन का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में आप ये कह सकते हैं कि आजकल के लोग काफी क्रिएटिव हो गए हैं. वह अपनी शादी से जुड़े हर एक मोमेंट को कैप्चर करना मिस नहीं करते. चाहे वो प्री वेडिंग शूट हो वेडिंग शूट या पोस्ट वेडिंग शूट. शादियों के सीजन में कईयों की शादी इस बार फिक्स हुई होंगी, और ऐसे लोग अपनी प्री वेडिंग शूट कराने के लिए लोकेशन जरूर ढूंढ रहे होंगे. अब आइए हम आपके इस काम को और भी आसान कर दें. हम आपको बताएंगे कि झारखंड में ऐसी कौन कौन सी जगह है जहां पर आप अपना प्री वेडिंग शूट करा सकते हैं. जिस के खूबसूरत नजारे आपके प्री वेडिंग शूट पर चार चांद लगा देंगे.
पतरातू आइलैंड है बेहद खूबसूरत
पतरातू घाटी के पास ही पतरातू आइलैंड भी पड़ता है. जो आपके प्री वेडिंग शूट के लिए काफी खूबसूरत जगह है. यहां बोट हाउसिंग भी है जिसे आप शूट के लिए इस्तेमाल कर सकते है. यहां का सन सेट भी काफी खूबसूरत है जो आपके व्यू को और भी खूबसूरत कर देगा.
नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती शूट के लिए बेस्ट
नेतरहाट को प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना कहा जा सकता है. जहां चारों तरफ कुदरत का खूबसूरत नजर देखने को मिलेगा जिसमें आप अपना फोटो शूट करवा सकते हैं. नेतरहाट का मौसम सालभर खुशनुमा बना रहता है जिसकी वजह आपको किसी भी प्रकार के कपड़ों में शूट करवाने से कोई परेशानी नहीं होगी. यह सनसेट देखने के लिए मैग्नोलिया प्वॉइंट का खूबसूरत नजारा भी है.
कांके रिसोर्ट: शहर से दूर खूबसूरत नजारा
राजधानी रांची में ये कांके रिसोर्ट हैं. इस रिसोर्ट की खासियत यह है कि यहां पर आपको प्री वेडिंग शूट के मुताबिक बैकग्राउंड लुक मिलेगा. साथ ही शहर से दूर होने के कारण यहां बेहद शांति और खूबसूरती का नजारा है. यहां का पूल साइड एरिया प्री वेडिंग शूट के लिए काफी लोकप्रिय है.
द रॉयल रिट्रीट: खूबसूरत बगीचा का नजारा
रांची के रॉयल रिट्रीट का खूबसूरत बगीचा आपके प्री वेडिंग के शूट को और भी खूबसूरत बना देगा. इसके फूलों के नजारे आपके फोटो में चार चाँद लगा देगी.