टीएनपी डेस्क : बालों के हेयर ग्रोथ को लेकर हर कोई परेशान है. बालों में ग्रोथ होती है कि फिर रुक जाती है. अब बारिश हो या गर्मी हर मौसम में बालों की ये समस्या बनी रहती है. कभी कभी तो कई महंगे प्रोडक्टस के इस्तेमाल करने पर बालों की दुरदर्शा और खराब हो जाती है. हेयर फॉल के बाद अगर महिलायें किसी और समस्या से परेशान हैं तो वह है स्प्लीट एन्ड्स यानी की दोमुंहे बाल. स्प्लीट एन्ड्स हो जाने पर बालों काफी ड्राई और रफ हो जाते हैं. ऐसे में कई महंगे शैम्पू के इस्तेमाल पर भी यह समस्या नहीं जाती और नतीजन महिलाओं को हेयर कट करवाना पड़ता है. लेकिन आप घर पर ही दादी नानी के देसी नुस्खे अपनाकर स्प्लीट एन्ड्स को खत्म कर सकती हैं. इन नुस्खों को आप आसानी से घर में ही बना सकती हैं. इस आर्टिकल में पढिए कैसे और किन नुस्खों से आप इस समस्या से पा सकती हैं छुटकारा.
पपीता और दही हेयर मास्क
पपीता न केवल हमारे सेहत और स्किन के लिए फायदेमंद है बल्कि यह हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है. पपीता स्प्लीट एन्ड्स की समस्या को ठीक कर सकता है. इसके लिए आप पपीता के साथ दही को अच्छी तरह मिल के हेयर मास्क बना कर अपने बालों में लगा सकती हैं. इसे बालों पर 20 से 30 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो क शैम्पू कर लें.
गर्म तेल से करें चंपी
बालों में नियमित तेल से मसाज करने पर आपके बाल हेल्दी और नरिश रहते हैं. अगर आपके बालों में स्प्लीट एन्ड्स हो गए हैं तो आप नारियल तेल को गर्म कर उसे रुई या हल्के हाथों से स्कैल्प पर लगा लें और 10 मिनट तक मसाज करें. नारियल तेल बालों का रूखापन कम करता है और बालों के ग्रोथ पर भी ध्यान देता है.
शहद का मास्क
बालों के स्प्लीट एन्ड्स को दूर करने में शहद भी बड़ा कामगार है. शहद के साथ दही मिला कर बालों के नीचे वाले हिस्से पर लगाने से बाल मुलायम होने के साथ साथ बालों का रूखापन भी कम होता है. करीब आधे घंटे तक बालों पर शहद और दही को लगा रहने दें फिर इसे शैम्पू से धो लें.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को आप अपने बालों के स्कैल्प पर लगा कर आधे घंटे तक छोड़ दें. एलोवेरा जेल आपके बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है. साथ ही यह ग्रोथ के लिए भी काफी फायदेमंद हैं.
केले का मास्क
आयरन, पोटैशियम, विटामिन A, C व E और जिंक से भरपूर केला बालों को पोषण देने के साथ साथ हेयर फॉल की समस्या से भी बचाता है. स्प्लीट एन्ड्स को रोकने के लिए आप केले में दही और शहद को अच्छी तरह से मिला कर हेयर मास्क बना कर अपने बालों में लगा सकती हैं. करीब 30 से 45 मिनट तक रखने के बाद अपने बालों को साधारण पानी से शैम्पू से धो लें.
ट्रिमिंग
स्प्लीट एन्ड्स को रोकने के लिए आप हर 6 महीने में बालों को ट्रिम जरूर करें. इससे बालों की ग्रोथ भी होती है और स्प्लीट एन्ड्स से भी छुटकारा मिलता है.