टीएनपी डेस्क: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा बेजान और रूखी हो जाती है. ऐसे में बार-बार लोशन लगाने के बाद भी स्किन ड्राई ही दिखती है. मार्केट में ऐसे कई बॉडी लोशन मिलते हैं जो स्किन में कुछ देर के लिए ही नमी बना कर रखते हैं. ऐसे में बार-बार लोशन लगाने के बाद भी स्किन का ड्राई रहना एक बड़ी समस्या हो जाती है. ऐसे में आप इस समस्या से घरेल नुस्खों का इस्तेमाल कर आसानी से निजात पा सकते हैं. ये घरेलू नुस्खे दादी-नानी सदियों से आजमाती आ रही हैं. क्योंकि, पुराने जमाने में आज के ये क्रीम लोशन नहीं हुआ करते थे. ऐसे में दादी-नानी घर पर ही होममेड तरीके से लोशन बनाया करती थीं. आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे ही होममेड लोशन बनाने के तरीके जो आपकी रूखी स्किन के लिए बहुत ही कामगार होने वाले हैं.
एलोवेरा बॉडी लोशन
एलोवेरा हमारे सेहत से लेकर स्किन और बालों के लिए भी काफी लाभदायक हैं. ऐसे में स्किन की नमी को बनाए रखने के लिए आप एलोवेरा से बने बॉडी लोशन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस बॉडी लोशन को बनाने के लिए आपको चाहिए-
- 1 कप नारियल और बादाम तेल,
- 1 बड़ी एलोवेरा की पत्ती,
- लैवेंडर और लोबान तेल की कुछ बूंदे
बनाने की विधि:
बॉडी लोशन को बनाने के लिए एक बड़ी एलोवेरा की पत्ती लें. एलोवेरा की पत्ती से छिलकों को हटा कर जेल निकाल कर अच्छे से ब्लेंड कर लें. अब इसमें बादाम और नारियल का तेल मिला कर अच्छे से मिक्स कर लें. आप चाहे तो इसे ब्लेंड भी कर सकते हैं. जब इस मिक्सचर में हल्की सी कंसिस्टेंसी आ जाए तो फिर इसमें लैवेंडर और लोबान तेल की कुछ बूंदे मिला लें. इसके बाद इसे किसी एयर टाइट कंटेनर (बर्तन) में डाल कर पैक कर लें. आपका बॉडी लोशन अब तैयार है. इस लोशन का आप 15 से 20 दिनों तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप नहाने के तुरंत बाद और रात में सोने से पहले लगा लें. इससे आपकी स्किन से रूखापन गायब हो जाएगा और नमी बरकरार रहेगी.
मलाई, हल्दी और शहद से बना लोशन
सर्दियों में स्किन से रूखेपन को दूर करने के लिए दूध से निकलने वाली मलाई सबसे प्रभावी नुस्खा है. क्योंकि, मलाई त्वचा की नमी को बनाए रखने में काफी असरदार होती है. वहीं, मलाई के साथ शहद और हल्दी मिला देने से स्किन और भी मॉइस्चराइज और हेल्दी हो जाती है.
बनाने की विधि:
मलाई, हल्दी और शहद वाला लोशन बनाने के लिए आपको 4 चम्मच मलाई, आधी चमच्च हल्दी और 2 चम्मच शहद चाहिए. इसे बनाने की विधि सबसे आसान है. इसके लिए आपको मलाई में हल्दी और शहद मिक्स करना है और कुछ देर तक स्किन पर लगा कर मसाज करना है. 15 मिनट तक लगा कर रखने क बाद हल्के गुनगुने पानी से नहा लेना है. इससे आपकी स्किन में मॉइस्चर अंदर तक लॉक हो जाएगी और आपको बार-बार लोशन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हालांकि, ध्यान रहे कि पानी ज्यादा गर्म न हो वरना स्किन की ड्राइनेस जाने की जगह और बढ़ जाएगी.