☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Life Style

लड़कों में होना चाहिए ये पांच गुण, लड़कियां हो जाएंगी फिदा

लड़कों में होना चाहिए ये पांच गुण, लड़कियां हो जाएंगी फिदा

टीएनपी डेस्क(TNP DESK):लड़कों के लिए सबसे बड़ी समस्या लड़कियों को इंप्रेस करने की होती है. क्योंकि लड़कियों की मन की बात को समझना सबसे जटिल काम होता है. आमतौर पर लड़कियों को इंप्रेस करने के चक्कर में लड़के बड़ी-बड़ी चीजें करने लग जाते हैं. और छोटी-छोटी बातों को इग्नोर कर देते है. लेकिन यही छोटी-छोटी बातें लड़कियों को ज्यादा पसंद आती है. अगर आप भी किसी लड़की को इंप्रेस करना ताहते है. तो और टिप्स खोज रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. आज हम आपको ऐसे ही टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी क्रश को इंप्रेस करने में हेल्प होगी. 

लड़कियों का सिक्स सेंस बहुत ही स्ट्रांग होता है

सबको ये बात पता है कि लड़कियों का सिक्स सेंस बहुत ही स्ट्रांग होता है. वह हर चीज आसानी से नोटिस कर लेती हैं. आप कितने भी छुपाने की कोशिश करें लेकिन आपकी मानसिकता क्या है, आप क्या सोचते हैं, वो आसानी से पकड़ लेती हैं. तो जब भी आप उसके सामने जायें तो अपने चेहरे का हाव-भाव ऐसा रखें जिससे वो कंफर्टेबल फील करे. 

चेहरे पर एक छोटी सी स्माइल रखें

जब तक वो आपसे मिलकर कंफर्टेबल फील नहीं करेंगी या उसे खुशी नहीं होगी तब तक किसी भी बात को आगे बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए जब भी आप उससे मिले तो चेहरे पर एक छोटी सी स्माइल रखें. हालांकि ज्यादा हंसना नहीं है. फिजूल की बातों पर हंसना नहीं है. आपको बैलेंस बनाकर रखना है कि किस बात पर सीरियस होना है, और किस बात पर आपको हंसना है, यदि आप दोनों के बीच का बैलेंस बना लेते हैं तो आप लड़की को आप जल्दी इंप्रेस कर लेंगे.


लड़कियों का करें रिस्पेक्ट

कोई लड़की किसी से भी रिस्पेक्ट की उम्मीद चाहती है. वह चाहती है कि उससे मिलने वाले हर इंसान उसको रिस्पेक्ट करें. और यदि बात किसी स्पेशल वन की हो तो, तो ये और जरुरी हो जाता है. वह किसी भी ऐसे व्यक्ति के साथ रहना पसंद नहीं करेगी जो उसकी डिस रिस्पेक्ट करता है. हर लड़की अपने पार्टनर में यह खूबी जरूर देखती हैं. इसलिए लड़की को पूरी इज्जत देना चाहिए और उसे स्पेशल फील कराना चाहिए. 

सेल्फ कॉन्फिडेंट दिखना है जरुरी

लड़कियां सेल्फ कॉन्फिडेंट लड़कों को पसंद करती हैं. यदि आप कॉन्फिडेंट दिखते है. तो लड़की आपको देखकर जल्दी पसंद करती है. वो हमेशा चाहेगी कि उसका पार्टनर किसी भी काम को करने के लिए हमेशा आगे रहे. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि कॉन्फिडेंट दिखाने के चक्कर में आप ओवरकॉन्फिडेंस नहीं हो जायें. वरना आपकी सारी मेहनत बर्बाद हो जायेगी. 


स्टाईलिस और फैशनफ्रीक होने से ज्यादा पर्सनल हाइजीन ज्यादा जरुरी

एक लड़की साफ-सफाई काफी पसंद करते हैं चाहे वह घर की सफाई हो बॉडी की सफाई. इसलिए आपको स्टाईलिस और फैशनफ्रीक होने से ज्यादा पर्सनल हाइजीन होना ज्यादा जरुरी है. झटपट तैयार होने की वजह से कही आप पर्सनल हाइजीन का ख्याल रखना नहीं भूलें. अच्छे से बाल, दाढ़ी और नाखून साफ करते रहना चाहिए. नहीं तो लड़की पास आने से पहले ही दूर चले जाएगी. 

कम बोले ज्यादा सुनें

ज्यादातर लड़कियों को ज्यादा बोलने की आदत होती है. वह अपनी बात को जल्दी-जल्दी सब को बताना चाहती है, तो यदि आप उसके सामने उसकी बातों को ध्यान से सुनते हैं, और कम बोलते हैं, तो आप शायद उसे जल्दी पसंद आ जाएंगे. हालांकि सभी लड़कियों के साथ ऐसा नहीं है. लेकिन ज्यादातर लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती है. जो थोड़ा कम बोलता है.

Published at:02 Jun 2023 02:05 PM (IST)
Tags:impress your crushIf you are also tryingimpresstry these 5 waysthings will happen sooncrushlovecouplegiftsupriserespectself confident
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.