रांची(RANCHI):गर्मी के आते ही देसी फ्रिज का डिमांड बढ जाता है. राजधानी में इन दिनों मिट्टी के घड़े बोतल और सुराही का बाजार लगना शुरु हो गया है. वहीं बाज़ार के लगते ही इनकी बिक्री भी खूब हो रही है. कड़ी गर्मी में प्यास बुझाने का एकमात्र उपाय मिट्टी का घड़ा है. जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. और ये हमारे सेहत के लिए भी बहुत फाय़देमंद साबित होता है. वहीं फ्रिज छोड़ अब लोग मिट्टी के बर्तन की ओर बढ़ रहे है. और इस बार मार्केट में मिट्टी के डिजाइनर कई आइटम आए है. जो लोगों को काफी प्रभावित भी कर रहा है. वहीं इसकी कीमत 300 रुपये से 500 रुपये के बीच है.
खरीदारी कर रहे लोगों ने कहा की मिट्टी के बर्तन हमारे शरीर के लिए बहुत फाय़देमंद होता है. इसीलिए हमें रोजाना मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि एक समय था जब लोग मिट्टी के बर्तन में ही खाना बना कर खाते थे. लेकिन धीरे-धीरे दुनिया आधुनिक युग की ओर बढ़ रही है. और हम फ्रिज, एसी और इलेक्ट़ॉनिक चीजों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए हैं और इसके इस्तेमाल से कई तरह की बीमारी भी होने लगी है. इसलिए हमें मिट्टी के बर्तनों की ओर अब कदम बढ़ाना चाहिए. वहीं कुछ लोगो ने बताया कि मिट्टी के बर्तन अब हम फैशन के तौर पर अपना रहे हैं क्योंकि मार्केट में बहुत स्टाईलिस बोतल और घड़े मिल रहे हैं. जिस वजह सें हम प्लाटिक के बजाए मिट्टी के बोतल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
वहीं दुकानदारों ने भी बताया कि अब लोग पौराणिक परंपराओं और वस्तुओं की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है. और हमारी ओर से मिट्टी के बत्तन में कुछ कलाकृतिया भी जा रही हैं जिसे लेग बहुत पसंद कर रहे हैं ओर जिससे हमें कुछ मुनाफा भी हो जाता है. डॉक्टर भी अब मिट्टी के बर्तन में पानी पीने की सलाह दे रहे हैं. चिकित्सक बताते हैं कि मिट्टी के बर्तन में पानी पीने के कई फायदे हैं. मिट्टी के बर्तन को 100 डिग्री तापमान पर गर्म करके बनाए जाता है. जिस कारण मिट्टी और रेत में मौजूद सभी हानिकारक बैक्टीरिया मर जाते हैं. और जब उस बर्तन में पानी रखा जाता है तो शरीर को कई तरह के मिनरल्स मिलते हैं. और पेट में होने वाली जलन जैसी समस्या नहीं होती है.
रिपोर्ट: महक मिश्रा