टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सर्दी के दिन आते ही लोगों को कई तरह-तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसमें त्वचा और बालों की समस्या प्रमुख है.वहीं ठंड के दिनों में बालों में डैंड्रफ से काफी दिक्कत होती है.बहुत से लोगों को डैंड्रफ की समस्या होती है, बालों में रुसी हो जाने की वजह से बालों की जड़े भी कमजोर हो जाती है. वहीं कपड़ो पर रुसी गिरने से भी लोग असहज महसूस करते हैं. खासकर जब काले कपड़े पहनने हों तो ये समस्या साफ तौर पर पर दिखाई देती है, तो चलिए आज जानते हैं कि आखिर रुसी की समस्या से निजात पाने के लिए क्या-क्या घरेलू उपाय हैं.
नींबू के रस से रुसी की समस्या से निजात मिलता है
अगर सर्दियों के दिनों में आप भी रुसी की समस्या से परेशान हैं, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपको इन पांच घरेलू उपायों को अपनाना है और फिर चमत्कार देखना है. इन उपायों में सबसे पहले नंबर पर नीम्बू का रस आता है.जो बालों के लिए काफी असरदार साबित होता है. डैंड्रफ की समस्या होने पर यदि आप बालों की जड़ों में नीम्बू का रस लगाते है तो यह काफी ज्यादा फायदा करता है, इसके लिए आपको आधा चम्मच नींबू का रस लेना है और उसमे आप जो भी तेल इस्तेमाल करते हैं, चाहे सरसों का हो या नारियल का तेल मिला लें और बालों की जड़ों में धीरे-धीरे-धीरे मालिश करें.
टी ट्री ऑयल
रुसी की समस्या से निजात पाने के लिए आप टी ट्री ऑयल का भी प्रयोग कर सकते हैं, आपको बताये कि टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्टीरियल एंटीवायरल गुण पाया जाता है.जिससे रुसी की समस्या में काफी ज्यादा फायदा होता है.इसके लिए आप टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे अपने शैम्पू में मिलाकर इससेअपने बाल को धोएं, इससे रुसी की समास्या से निजात मिल जाती है.
दही और बेकिंग पाउडर
दही पेट के साथ-साथ हमारी त्वचा और बालों के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.अगर आप बालों में दही लगाते हैं तो यह है आपके बाल को मजबूत करने के साथ चमकदार बनाते है.वहीं इसके साथ-साथ रुसी की समस्या से भी निजात मिल जाता है. इसके लिए आपको दही लेना और उसमें बेकिंग पाउडर मिलाना है और धीरे-धीरे बालों के स्कैल्प पर अप्लाई करना है.
तुलसी और नीम का पत्ता
वहीं डैंड्रफ में तुलसी और नीम भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.रुसी से राहत पाने के लिए अपनी तुलसी और नीम की पत्तियां पानी में उबाल कर छान लें,और ठंडा करके बाल धो लें.
मुल्तानी मिट्टी और एप्पल साइडर विनेगर
मुल्तानी मिट्टी एक तरफ जहां आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद साबित होती है तो वहीं रुसी की समस्या में भी मददगार साबित होती है.इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में एप्पल साइडर विनेगर मिला लें और इसे शैम्पू की तरह बालों की जड़ में अप्लाई करें.