रांची (RANCHI): दिसंबर की शुरुआत उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है. 1 दिसंबर 2025 से देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतें घटा दी गई हैं. इंडियन ऑयल की ताज़ा दरों के अनुसार कमर्शियल सिलेंडर पर अब लगभग 10 रुपये की कटौती लागू हो गई है. दिल्ली और कोलकाता में 10 रुपये की कमी दर्ज की गई है, जबकि मुंबई और चेन्नई में कीमतें 10.50 रुपये कम हुई हैं. नई दरें आज से पूरे देश में प्रभावी हो गई हैं.
कमर्शियल LPG सिलेंडर के नए दाम
दिल्ली: 1,590.50 रुपये से घटकर 1,580.50 रुपये
मुंबई: 1,542 रुपये से घटकर 1,531.50 रुपये
कोलकाता: 1,694 रुपये से घटकर 1,684 रुपये
चेन्नई: 1,750 रुपये से घटकर 1,739.50 रुपये
घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतें यथावत
इस महीने 14.2 किलो वाले घरेलू LPG सिलेंडर की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल की वर्तमान सूची के अनुसार:
दिल्ली: 853 रुपये
मुंबई: 852.50 रुपये
लखनऊ: 890.50 रुपये
कोलकाता: 879 रुपये
चेन्नई: 868.50 रुपये
कैसे तय होते हैं LPG के दाम?
IOC, BPCL और HPCL हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों की समीक्षा करते हैं. दरें ‘इम्पोर्ट पैरिटी प्राइस’ (IPP) मॉडल पर आधारित होती हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव, डॉलर-रुपया विनिमय दर, बीमा, फ्रेट, कस्टम ड्यूटी और टैक्स शामिल होते हैं. अलग-अलग राज्यों में कीमतों में अंतर ट्रांसपोर्टेशन लागत के कारण होता है, खासकर पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों में यह खर्च अधिक रहता है.
कमर्शियल गैस के दाम घटने से होटल, रेस्टोरेंट और व्यवसायिक उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है, जबकि घरेलू उपभोक्ताओं को अभी पुराने दाम पर ही सिलेंडर मिलता रहेगा.
