☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Life Style

सावधान! सर्दियों में गर्म पानी करने के लिए अगर आप भी कर रहे हैं हीटिंग रॉड का इस्तेमाल तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है अनहोनी

सावधान! सर्दियों में गर्म पानी करने के लिए अगर आप भी कर रहे हैं हीटिंग रॉड का इस्तेमाल तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है अनहोनी

टीएनपी डेस्क: सर्दियों के मौसम में अक्सर कई लोग ठंड से बचने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. सर्दियों में महिलाएं भी ज्यादातर घर के काम चाहे बर्तन धोना हो या फिर कपड़े धोने के लिए गर्म पानी का ही इस्तेमाल करती हैं. लेकिन ऐसे बहुत ही कम होंगे जिनके घर के बाथरूम में गीजर लगा हो. महंगा होने के कारण हर कोई अपने घरों में गीजर नहीं लगवा सकते. लेकिन मार्केट में इस चीज का भी समाधान है. गर्म पानी करने के लिए अब गीजर की जरूरत नहीं पड़ती. क्योंकि मार्केट में अब एक हीटिंग रॉड यानी पानी को मिनटों में गर्म कर देने वाली रॉड आने लगी है. ये हीटिंग रॉड सस्ती भी होती है और आसानी से इसे हर कोई खरीद भी सकता है. लेकिन इस रॉड का इस्तेमाल करते वक्त कई बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है. हल्की सी भी लापरवाही आपके लिए भारी नुकसान हो सकती है. कई मामलों में यह जानलेवा भी हो जाती है.

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देखने को मिला है. जहां एक महिला पानी गर्म करने के लिए हीटिंग रॉड लगा रही थी. लेकिन करंट लगने के कारण बेहोश हो गई. जब महिला को अस्पताल ले जाया गया तो बहुत डे हो चुकी थी. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था. ऐसे में अगर आप भी हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करते हैं या फिर खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर इसे इस्तेमाल करने के सही तरीके को जान लें. ताकि भविष्य में होने वाली कोई भी दुर्घटना से आप बच सकें.

हीटिंग रॉड खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

मार्केट में कई सस्ते लोकल हीटिंग रॉड भी मिलते हैं. इस तरह के रॉड की क्वालिटी खराब हो सकती है. ज्यादातर लोकल रॉडस में खराब क्वालिटी की इलेक्ट्रिक वायरिंग का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही इनमें सुरक्षा के तय मानकों का भी ध्यान नहीं रखा जाता है. ऐसे में सिर्फ सर्दियों में इस्तेमाल करने के लिए व कम कीमत होने के कारण अक्सर लोग इन्हें खरीद लेते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए हीटिंग रॉड खरीदते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें.

ISI मार्क चेक करें: अगर आप नई हीटिंग रॉड खरीद रहे हैं तो खरीदते वक्त ISI मार्क जरूर चेक करें. क्योंकि, ISI मार्क गारंटी देता है कि प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी का है और जल्दी खराब भी नहीं होगा.

पावर रेटिंग चेक करना न भूले: ISI मार्क के साथ-साथ हीटिंग रॉड की पावर रेटिंग भी चेक करना न भूले. पावर रेटिंग यह बताता है कि, रॉड कितनी जल्दी पानी गर्म करेगा. पावर रेटिंग वॉट (Watt) में देखा जाता है, जितनी अधिक वॉट की पावर रेटिंग होगी उतनी जल्दी ही पानी गर्म होगा. 

हीटिंग रॉड की बिल्ड क्वालिटी चेक करें: हीटिंग रॉड की बिल्ड क्वालिटी यानी रॉड की में इस्तेमाल की गई स्टील की छड़ें मजबूत और टिकाऊ हो. साथ ही रॉड का कवर इंसुलेशन प्लास्टिक का है तो वह भी मजबूत हो.

ब्रांड और कस्टमर रिव्यू: अगर ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं तो हमेशा कोई भी इलेक्ट्रिक समान खरीदते वक्त कस्टमर रिव्यू जरूर देखें. रॉड हमेशा कोई विश्वसनीय ब्रांड का ही खरीदें और खरीदने से पहले एक बार कस्टमर रिव्यू जरूर पढ़ें.

चेक करें वारंटी: ऑफ़लाइन या ऑनलाइन खरीदते वक्त हीटिंग रॉड की वारंटी भी जरुर देखें. रॉड पर कितने महीने की वारंटी या गारंटी दी जा रही है जरूर जांच लें. ऐसे में किसी भी तरह की खराब होने पर आप आसानी से उसे बदल सकते हैं.

इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानी

  • हमेशा हाई रेटिंग वाले 16 एम्पीयर के स्विच में ही हीटिंग रॉड का प्लग लगाएं.
  • कभी भी स्विच को हीटिंग रॉड को पानी में डालने से पहले ऑन न करें.
  • हीटिंग रॉड को इस्तेमाल करने से पहले उसकी वायरिंग जरूर चेक करें.
  • हीटिंग रॉड का प्लग निकालने से पहले कभी भी पानी में हाथ न डालें.
  • कभी भी मेटल या स्टील की बाल्टी में हीटिंग रॉड न लगाएं प्लास्टिक की बाल्टी का ही इस्तेमाल करें.
  • सुखी जगह पर ही पानी की बाल्टी को रखें.
  • कभी भी पूरी पानी से भरी बाल्टी भरकर रॉड न लगाएं. बाल्टी को थोड़ा खाली ही रखें.
  • चप्पल या जूता पहन कर ही बाल्टी में हीटिंग रॉड डाले या निकालें.
  • बच्चों और पेट्स से दूर रखकर ही पानी गर्म करें.
  • हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करने के बाद रॉड का प्लग स्विचबोर्ड में ही न लगा कर रखे.
Published at:01 Dec 2024 05:10 PM (IST)
Tags:Immersion Rod Water Heating Rod Geyser Water Heating Immersion Rod Electric Water Heating Rods Safeimmersion rod water heating rod immersion rod safety tips how to use immersion rod affordable water heating rod immersion rod buying guide ISI marked immersion rod best immersion rod immersion rod precautions immersion rod power ratingकाम की बात लाइफस्टाइल लाइफस्टाइल न्यूज हीटिंग रॉड का इस्तेमाल करने के तरीके सावधानीLifestyle Lifestyle News Ways to use heating rods Precautions
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.