गुमला (GUMLA) :आगामी लोकसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी के द्वारा प्रेस वार्ता जिला मुख्यालय में किया गया. जहां उन्होंने विभिन्न चिजों की जानकारी देने के साथ बताया कि प्रशासन चुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुका है. इसके लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है.
दिव्यांग और वृद्ध लोगों के लिए किया जाएगा पोस्टल वोटिंग की व्यवस्था
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव से ज्यादा बेहतर करने के लिए कई तरह के नए प्रयास किया जा रहे हैं. इसी क्रम में जहां दिव्यांग और अत्यंत वृद्ध लोगों के लिए पोस्टल वोटिंग की व्यवस्था हुई है. वहीं अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में वोटरों के लिए बुथ तक पहुंचाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा वोटरों को जागरूक करने के लिए 4 मार्च से जागरूकता अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही साथ छूटे हुए वोटर अथवा वोटर आईडी में कमीयों को सुधार का भी कार्य किया जाएगा.
घर-घर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
इस बार के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करे इसके लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. वहीं प्रेस वार्ता में पत्रकारों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के लेकर सवाल उठाएं जिसमें उपायुक्त ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पत्रकारों द्वारा आग्रह करने हैं पर उन्हें भी सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इस बार के चुनाव में मतदान का समय 7:00 बजे से 5:00 बजे तक कर दिया गया है, जो की पहले 7:00 बजे 3:00 बजे तक होता था.
रिपोर्ट. सुशील कुमार सिंह