☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Jharkhand

कौन है वह पंकज सिंह, जिसके रसूख के आगे दम तोड़ जाती है रांची पुलिस की हिम्मत, अब ईडी की हो सकती है इंट्री!

कौन है वह पंकज सिंह, जिसके रसूख के आगे दम तोड़ जाती है रांची पुलिस की हिम्मत, अब ईडी की हो सकती है इंट्री!

रांची(RANCHI):झारखंड में अगर आप की पहुंच ऊपर तक है तो आप किसी के जमीन पर कब्जा कर सकते है. किसी का बना घर अपने रसूख के दम गिरा सकते है. जब इसकी शिकायत थाना में करेंगे तो वहां से भी कोई कार्रवाई नहीं होगी. उल्टा आपको थाना से मामले को रसुखदार के साथ मिल कर खत्म करने को कहा जाएगा. ऐसा ही एक मामला राजधानी रांची के कांके से सामने आया है. कांके प्रखण्ड में एक पंकज सिंह है जिनकी तूती पूरे जिले में बोलती है. इनपर नौ केस दर्ज होने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बताया जाता है कि पुलिस- प्रशासन में इनकी मजबूत पकड़ है. दावा है कि पंकज सिंह का सीधा लिंक CMO से जुड़ा हुआ है. इन सब के बीच  अब पंकज सिंह पर ED कार्रवाई कर सकती है. पंकज सिंह से जुड़े दस्तावेज ईडी दफ्तर पहुंच चुके है.

दस लाख रुपये की मांग की गई

दरअसल पंकज सिंह की चर्चा अचानक से जोरों पर इस लिए है कि एक अमोल कुमार नामक शख्स के द्वारा ED दफ्तर पहुंच कर उसकी कारगुजारियों का खुलासा किया गया है. ईडी अधिकारियों को कई दस्तावेज सौपते हुए अमोल कुमार के द्वारा यह बताया गया है कि कांके क्षेत्र में उसके द्वारा एक प्लॉट लिया गया था. प्लॉट की रजिस्ट्री उनके नाम पर हो गई. लेकिन जब वह वहां निर्माण कराने पहुंचे तो उन्हे पंकज सिंह के नाम से डराया गया. दस लाख रुपये की मांग की गई, पैसा देने से इनकार कर दिया तो उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई.इस दौरान उन्होंने पंकज की शिकायत कांके में किया. लेकिन थाना से पंकज सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के बदले  अमोल को ही डराने की कोशिश की गई.  

अमोल के घर को JCB के जरिए गिरा दिया

इन सब के बीच अमोल ने अपना दो कमरों का घर वहां बना लिया.लेकिन कुछ दिन बाद अमोल के घर को JCB के जरिए गिरा दिया गया. फिर इसकी शिकायत उन्होंने डीएसपी से किया. इसपर डीएसपी ने कहा कि सिर्फ घर ही गिराया है वह तो तुम्हारी गाड़ी को भी आग के हवाले करने वाला था. इस मामले को यही खत्म कर दो. इतना होने के बाद अमोल रांची एस एसपी के पास एक आवेदन लेकर पहुंचे. एसएसपी ने दस्तावेजों को देखने के बाद उस जमीन का मालिकाना हक उनका ही बताया. इस दौरान कांके थाना को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया. लेकिन एसएसपी के आदेश को भी थाना प्रभारी ने दरकिनार कर दिया.

ACB में शिकायत दर्ज कराया

जब सभी जगह से अमोल थक गए तब उन्होंने पंकज सिंह के बारे में जानकारी जुटाया. इस दौरान उन्होंने उनके सैकड़ों एकड़ जमीन के के दस्तावेज को निकाला. इसके बाद इसकी शिकायत ACB में किया. अमोल बताते है कि पंकज सिंह का नाम लेने के बाद ACB के अधिकारियों ने भी चुप्पी साध लिया. इसके बाद कई बार CMO में सबूत के साथ गए लेकिन वहां से भी आश्वाशन के सिवा कुछ नहीं मिला.

अब ED से उम्मीद

आखिर कार अब सभी सबूत को ईडी को दिया है. अमोल ने दावा किया है कि पंकज सिंह का लिंक CMO तक है. इसी रसूख पर पंकज जमीन कब्जा का खेल खेल रहा है.उन्होंने ED को बताया कि पंकज के पास करोड़ों की संपत्ति है. इस मामले में ED ने सभी दस्तावेजों को देखने के बाद उन्हे कार्रवाई का आश्वाशन दिया है.अब देखना होगा की ED इस मामले में कब और क्या कार्रवाई करती है.                                                           

Published at:01 May 2023 07:15 PM (IST)
Tags:Who is that Pankaj Singhbefore whose influence Ranchi police retreats now ED may enterjharkhand Hemant SorenCmoCMO office jharkhandpankaj singh link hemant sorenEd action In Land ScamJharkhand scam
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.